स्वास्थ्य

15 दिन में चेहरे पर सिर्फ 1 बार इस तरह लगाएं ये चीज, दाग-धब्बों की होगी छुट्टी

Skin Care Tips: आज हम आपके लिए मुल्तानी मिट्टी के फायदे लेकर आए हैं. ये स्किन संबंधी कई तरह की समस्याओं से हमें छुटाकारा दिलाने में मदद करती है. मुल्तानी मिट्टी की खास बात ये है कि ये  न सिर्फ स्किन को चिकना और चमकदार बनाने बल्कि डार्क स्पॉट घटाने और स्किन टोन को सुधारने में भी मदद कर सकती है. ये आपकी स्किन से हर किस्म के ऑयल, धूल-मिट्टी और मृत कोशिकाओं को हटाने में मददगार है.

Skin Care Tips: मुल्‍तानी मिट्टी ऑयल और अन्य अशुद्धियों को अवशोषित करने की क्षमता के लिए जानी जाती है, जो इसे ऑयली त्वचा या बंद पोर्स वाली महिलाओं के लिए एक प्रभावी स्किन क्लींजर बना सकती है. गर्मियों में यह खासतौर पर त्‍वचा से जुड़ी समस्‍याओं को दूर कर सकती है. पार्लर जैसा ग्‍लो चेहरे पर लाने के लिए आप मुल्‍तानी मिट्टी की मदद से 3 स्‍टेप्‍स में फेशियल कर सकती हैं.

पहला स्टेप- क्‍ल‍ीनिंग

 

सामान

 

  • मुल्‍तानी मिट्टी- 1 छोटा चम्मच
    • चंदन पाउडर- 1/2 चम्‍मच

    ऐसे करें इस्तेमाल

    • सबसे पहले दोनों चीजों को अच्‍छी तरह से मिला लें.
  • पेस्ट बनाने के लिए इसमें थोड़ा सा पानी मिलाएं.
  • चेहरे पर एक पतली परत लगाएं और सूखने दें.
  • इसे गुनगुने पानी से धो लें और थपथपा कर ड्राई कर लें.

 

फायदा– मुल्तानी मिट्टी चेहरे का अतिरिक्त तेल सोख लेगी, जबकि चंद पाउडर मुंहासों के कारण होने वाली सूजन कम करेगा और चेहरे पर ग्लो लाएगा.

 

दूसरा स्टेप- एक्‍सफोलिएशन

 

सामान

 

  • कच्‍चा दूध- 2 बड़े चम्‍मच
  • संतरे के छिलके का पाउडर- 1 चम्‍मच

 

ऐसे करें इस्तेमाल

 

  • सबसे पहले कच्चा दूध और संतरे के छिलके का पाउडर मिक्‍स करें.
  • इसे मिक्स करके एक बढ़िया पेस्ट बना लें.
  • अब कॉटन बॉल से चेहरे पर क्‍लॉकवाइज और एंटीक्‍लॉकवाइज 5 मिनट के लिए मसाज करें.
  • इसे अपने चेहरे पर 5 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर इसे धो लें.

 

फायदा– मुल्तानी मिट्टी और संतरे का छिलका चेहरे से दाग-धब्बे दूर करने में मददगार हैं. इनके इस्तेमाल से आप परफेक्ट ग्लो पा सकते हैं.

 

तीसरा स्टेप- मुल्तानी मिट्टी फेस पैक

 

सामान

 

  • मुल्‍तानी मिट्टी- 2 चम्मच
  • चंदन पाउडर- 1 चम्मच
  • टमाटर का रस- आवश्‍कतानुसार

 

ऐसे करें इस्तेमाल

 

  • सबसे पहले एक कटोरी में मुल्तानी मिट्टी का पाउडर लें.
  • अब उसमें चंदन पाउडर मिलाएं.
  • इसमें पर्याप्त टमाटर का रस मिलाएं.
  • अब इसे मिक्स करें जब तक एक स्‍मूथ पेस्ट न मिल जाए.
  • इस पैक को समान परत में पूरे चेहरे पर लगाएं.
  • इसे 15 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर धो लें.
  • फिर अपने चेहरे को थपथपाकर ड्राई कर लें.

 

फायदा– इस स्टेप से स्किन की डलनेस और टैन दूर हो जाती है. इसके इस्तेमाल से आपको एक चमकता हुआ चेहरा मिल सकता है. अच्‍छे रिजल्‍ट पाने के लिए यह फेशियल 15 दिनों में एक बार करें.

 

गर्मियों में बालों की ऐसे करेंगे केयर तो बनी रहेगी इनकी चमक

 

Disclaimer:
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी RGHNEWS  की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें.

 

 

Related Articles

Back to top button