नवनिर्मित ” शाही ईदगाह ” के उदघाट्न शिलालेख में ” स्वत्रंत्रता संग्राम सेनानी श्री दयाराम ठेठवार जी का नाम अंकित करने जिला प्रशासन से आग्रह !!

Raigarh News रायगढ़ रामपुर स्थित चाँदमारी रोड़ में नई शाही -ईदगाह का निर्माण किया गया हैं ! जिसका आगामी दिनों में ईद -उल – फितर के पावन अवसर पर रायगढ़ जामा मस्जिद ट्रस्ट कमेटी ,,सम्भवतः उदघाट्न करेगी ! इस जमीन से सम्बंधित हम लोगों ने 20/10/2011 को दावा आपत्ति केश किया था ! जिस पर अनेकों पेशी पूर्व वर्तमान कलेक्टर अमित कटारिया और राजस्व अधिकारी ए ,के ,धृतलहरे के न्यायालय में हुई थी ! इस केश को श्री दयाराम ठेठवार जी ,नीलकंठ साहू ,जावेद अली ,चिंटू साबरी ,अशोक वर्मा ,नूरुल कमर अली प्रमुख रूप से इस केश को आगे बढ़ाए थे ! जिसमें सफलता भी मिली थी ! यदि स्वत्रंत्रता संग्राम सेनानी दयाराम ठेठवार जी सक्रिय भूमिका नही निभाई होती तो ये जमीन चाँदमारी क्षेत्रों वासियों को कभी नही मिलती हैं ! आज जब शाही ईदगाह में अनेकों गणमान्यजनों का उदघाट्न शिला में नाम दिए जा रहे हैं ! हम संघर्ष शील साथियों की जन भावना हैं ! कि रायगढ़ जिले के गौरव रह चुके स्मृतिशेष दयाराम ठेठवार जी के नाम जोड़ने से सब का सम्मान रह जायेगा ! इस आशय की पूर्ति के लिए सदभावना सांस्कृतिक सेवा समिति ने रायगढ़ कलेक्टर ,निगम आयुक्त ,महापौर ,सभापति , रायगढ़ जामा मस्जिद ट्रस्ट कमेटी को सादर निवेदन पत्र प्रेषित की गई हैं ! साथ ही व्हाट्सएप पर सांसद महोदया , रायगढ़ विधायक ,निगम प्रतिपक्ष ,अनेको पार्षदों ,सामाजिक कर्ताओं ,मुस्लिम समाज के हमारे करीबों मित्रों को सदभावना समिति की ओर से उन दिनो की गई समिति के संघर्षो की जानकारी प्रेषित की जा रही हैं !! हमें विश्वास है रायगढ़ जिला प्रशासन ,निगम प्रशासन ,रायगढ़ जामा मस्जिद ट्रस्ट कमेटी पूरी गम्भीरता से हमारी एक सूत्री मांग पर अपनी ,, पक्ष रखेंगें !



