धार्मिक स्थलों में बजने वाले लाउड स्पीकरों के लिए सुप्रीम कोर्ट से जारी निर्देश का पालन करवाने शिव सेना ने सौपा ज्ञापन

Raigarh News रायगढ़। धार्मिक स्थलों में लाउडस्पीकर की ध्वनि के लिए सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देश का छत्तीसगढ़ में पालन करवाने की मांग को लेकर शिव सेना ने मुख्यंन्त्री के नाम ज्ञापन सौपा।
सभी धार्मिक स्थलों में बजने वाले लाउड स्पीकर की ध्वनि को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिशा निर्देश जारी किया है और लाउड स्पीकर की ध्वनि के लिए तय भी सीमा निर्धारित की गई है। छत्तीसगढ़ में सभी धार्मिक स्थल में सुप्रीम कोर्ट के इस निर्देश का कोई पालन नही किया जा रहा है। शिव सेना प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार के निर्देश पर प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश जैन के नेतृत्व में शिव सैनिकों ने इस सबंध में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सभी धार्मिक स्थलों में लाउड स्पीकर बजाने में सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन करवाने सभी कलेक्टरों को निर्देश जारी करने की मांग की गई है। शिव सेना द्वारा दिये गये ज्ञापन में कहा गया है कि प्रदेश के सभी धार्मिक स्थलों पर तेज आवाज में चलने वाले लाउड स्पीकरो पर रोक लगाई जाए जिससे सभी धर्म के मानने वालों के बीच शांति व्यवस्था बनी रहे और प्रदेश में भी अमन चैन कायम रहे।



