देश
पानी की बौछारों वाला मस्त- मस्त फैन, ये तो AC से भी कमाल!
heat recovery: भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक देश के अधिकतर राज्यों को आगामी दिन गर्मी से राहत रहने वाली है, लेकिन यह नहीं भूलना चाहिए कि ये अप्रैल का महीना है. इस बार भीषण गर्मी का प्रकोप मार्च के शुरूआती दिनों में ही देखने को मिल गया था. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते महीने मार्च में एसी कंपनियों की खूब बिक्री हुई थी.
इसी कड़ी में बहुत से लोगों का बजट एसी लेने और उसके बाद महंगे बिजली के भुगतान करने का नहीं होता. अगर आप भी गर्मी के लिए किफायती कीमत पर बेहतरीन इंतजाम करने के जुगाड़ में हैं तो ये खबर पढ़िये. इस रिपोर्ट में आपको महंगे एसी का सब्सिट्यूशन बताने जा रहे हैं.