गोलीकांड पर अपडेट….ज्वेलरी संचालक की हालत स्थिर

मिली जानकारी के मुताबिक बिलासपुर शहर के शनिचरी के पास स्थित दीपक ज्वेलरी दुकान में 3 बदमाश दोपहर ढाई बजे 2 बाइक पर सवार होकर आए। दुकान में घुसे और ज्वेलरी दुकान के संचालक दीपक सोनी को गोली मार दी। दुकान संचालक पिस्तौल देखकर घबरा गया और बचने लगा, तभी आरोपियों ने दो राउंड फायरिंग कर दी। एक गोली दीपक के पैर में लगी है। पुलिस ने दीपक को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया है। सूचना पर सिटी कोतवाली के थाना स्टाफ सहित उच्च अफसर घटना स्थल पर पहुंचे हैं। एडिशनल एसपी उमेश कश्यप ने बताया कि घटना के बाद एक आरोपी को भीड़ ने पकड़ा और जमकर पिटाई की है। फरार आरोपी की तलाश की जा रही है। शहर में नाकेबंदी भी कर दी गई है।
एडिशनल एसपी उमेश कश्यप ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। फिलहाल लूट और गोली चलाने के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है
लूटेरे कितने रुपये और सोने-चांदी के गहने ले गए हैं यह अभी पता नहीं चल पाया है। उमेश कश्यप ने बताया कि फिलहाल पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है। घटना में प्रयुक्त पिस्टल, दो राउंड, एक चाकू, मोटरसाइकिल व एक मोबाइल बरामद किया गया है। शहर में नाकेबंदी की गई है। जल्द ही फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



