छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)
छत्तीसगढ़: भरी दोपहर दिनदहाड़े गोल बाजार में तीन आरोपियों ने ज्वेलरी दुकान में घुसकर दुकानदार को मारी गोली

Chhattisgarh News : बिलासपुर। न्यायधानी बिलासपुर में भरी दोपहर दिनदहाड़े गोल बाजार में तीन आरोपियों ने ज्वेलरी दुकान में घुसकर दुकानदार को गोली मार दी. जानकारी के मुताबिक बिलासपुर के शनिचरी बाजार के पास गोडपारा इलाके में 3 आरोपियों ने ज्वेलरी दुकान में घुसकर दुकानदार पर गोली चला दी. इस दौरान दुकानदार दीपक सोनी गंभीर रूप से घायल हो गया. एक आरोपी को पकड़ लिया, लेकिन मौका देखते ही दो आरोपी मौके से फरार हो गए हैं. गोलीबारी की घटना की सूचना मिलते ही शहर में हड़कंप मच गया. वहीं पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं.
यह खबर अभी-अभी ब्रेक हुई है. इस खबर को हम अपडेट कर रहे हैं. हमारी कोशिश है कि आपके पास सबसे पहले जानकारी पहुंचे.



