लोहे का धार दार कत्ता लेकर घूम रहे युवक को सारंगढ़ पुलिस ने आर्म्स एक्ट में भेजा रिमांड

Raigarh News *रायगढ़* । दिनांक 18.04.2022 के दोपहर सारंगढ़ थाना प्रभारी विवेक पाटले को मुखबिर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति रेजरपारा सारंगढ में तलवार लहरा रहा है । सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा तस्दीकी के लिये सहायक उप निरीक्षक लक्ष्मण पुरी के साथ आरक्षक राजेश कुमार राठिया और प्रमोद कुमार पटेल को रेंजरपारा रवाना किया गया । जहां स्टाफ ने रेंजरपारा में चौहानपारा जाने वाले मार्ग में उमाशंकर कुर्रे के घर के सामने एक व्यक्ति मुर्गा काटने का लोहे का धारदार हथियार हाथ में लेकर आने जाने लोगो को भयभीत करते हुये पकड़े जिसका नाम पूछने पर अपना नाम *आशु साहनी पिता किशोर साहनी उम्र 25 वर्ष निवासी रेजरपारा सारंगढ* का होना बताया जिसके कब्जे से एक लोहे का धार दार कत्ता जप्त किया गया है । आरोपी पर थाना सारंगढ़ में 25 आर्म्स एक्ट की कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है ।



