रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

सट्टा पट्टी लिख रहे दो युवक गिरफ्तार, चक्रधरनगर पुलिस की सट्टा एक्ट की कार्रवाई

Raigarh News *रायगढ़* । थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक अभिनव कांत सिंह के नेतृत्व में आज दिनांक 19.04.2022 को सट्टा पट्टी लिखने वालों पर कार्यवाही के लिए थाना से विवेचकों की टीम अलग-अलग क्षेत्रों में रवाना हुई । इस दौरान अंबेडकर आवास निगम काम्पलेक्स के पास मुखबीर सूचना पर स्टाफ द्वारा *प्रकाश नंदे पिता स्वर्गीय कृष्ण राम नंदे उम्र 32 वर्ष निवासी विजयपुर थाना चक्रधरनगर* को सट्टा पट्टी व नगदी ₹600 के साथ पकड़ा गया है । वहीं चक्रधरनगर पुलिस की एक अन्य टीम द्वारा बैंक कॉलोनी संजय नगर के पास *अमित राजपूत पिता मंगल सिंह राजपूत उम्र 26 वर्ष निवासी सोनूमुडा काली मंदिर के पास चौकी जूटमिल* को सट्टा पट्टी नोट करते पकड़ा गया है । आरोपी से अंक एवं अक्षरों से लिखा सट्टा पट्टी एवं नकदी रुपए ₹690 जप्त किया गया है । आरोपियों के विरुद्ध थाना चक्रधरनगर में 4 (क) सट्टा अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है । कार्यवाही में प्रधान आरक्षक लोमश राजपूत, प्रधान आरक्षक हेम प्रकाश सोन, आरक्षक सुशील यादव, चूड़ामणी गुप्ता की अहम भूमिका रही है ।

Related Articles

Back to top button