विधायक प्रकाश नायक की सराहनीय पहल स्वयं थाने जाकर अपने पुत्र सहित सभी आरोपियों को कराया सरेंडर,विधायक प्रकाश नायक के इस कदम की सर्वत्र हो रही प्रशंसा

रायगढ़ न्यूज़ : -कोतरा रोड थाने में आरक्षक के साथ और एक ड्राइवर के साथ मारपीट के मामले के आरोपी, रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक के बेटे रितिक नायक आज खुद अपने पिता व अन्य साथियों के साथ कोतवाली थाने पहुंचकर समर्पण कर दिया। सुखद बात यह रही कि यह पहल खुद विधायक के द्वारा की गई ।
पिछले दिनों कोतरा रोड थानान्तर्गत एक ड्राइवर के साथ मारपीट और थाने के अंदर घुसकर आरक्षक के साथ मारपीट की घटना हुई थी जिसपर पुलिस ने रितिक नायक व उनके अन्य साथियों के ऊपर कई धाराओं में FIR दर्ज की थी। यही नहीं एक युवक को गिरफ्तार भी किया गया था। लेकिन विधायक के बेटे की गिरफ्तारी को लेकर दवाब बढ़ता जा रहा था इसी बीच मंगलवार को विधायक अन्य कांग्रेसी नेताओं और अपने बेटे रितिक नायक सहित अन्य आरोपियों के साथ कोतवाली थाने पहुंच गए।
खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में जीत के बाद मुख्यमंत्री से इस संबंध में सवाल पूछे गए थे जिसके जवाब में उन्होंने कहा था कि जब मुख्यमंत्री का पिता गिरफ्तार हो सकता है तो विधायक का बेटा भी गिरफ्तार हो सकता है। इसमें कानून अपना काम करेगी। पुलिस द्वारा भी लगातार यह प्रयास किया जा रहा था कि विधायक के बेटे की गिरफ्तारी हो जाये।
विधायक ने स्वयं पहल कर अपने लड़के समेत बाकी सभी युवकों को सरेंडर करवाया। और कहा कि हमारी सरकार है कोई भी कानून से ऊपर नही है जो भी कानून तोड़ेगा उसे सजा मिलेगी। और मुझे न्यायपालिका पर पूरा विश्वाश है।
जिस प्रकार विधायक ने सामने आकर यह कार्य किया है एक सच्चे जनप्रतिनिधि होने का यही प्रमाण होता है। और कुछ जो विरोधियों द्वारा उनका दुष्प्रचार कर रहे थे उनके भी मुह में ताले लग गए।
सीएम भूपेश बघेल ने लिए ये बड़े फैसले…..
थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे ट्रक ड्राइवर के साथ साथ ड्यूटी में तैनात पुलिस आरक्षक को भी थाने में घुसकर पीटा था। मामले में पुलिस ने पीडित ट्रक चालक के साथ साथ घायल पुलिस आरक्षक की रिपोर्ट पर विधायक पुत्र रितिक नायक सहित छह लोगों के खिलाफ 294, 506 353 323 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया था। मामले में मंगलवार को सभी छह आरोपी रितिक नायक, सुयश राय, उपेन्द्र डडसेना, तरुण पटेल, राज पटेल व समीर पटेल ने कोतवाली में सरेंडर किया है



