देश

13 जिलों में लू का अलर्ट जारी, दो दिन शहर में रहेगी पानी की किल्लत

भोपाल। heat wave alert issued in 13 districts: प्रदेश में दिन के बाद अब रात भी तपने लगी है, बादल छाने से रात के पारे में बढ़ोतरी दर्ज की गई है, फिलहाल गर्मी से राहत के कोई आसार नहीं हैं। 10 से ज्यादा जिलों में लू का येलो अलर्ट जारी किया गया है, छतरपुर, टीकमगढ़, निमाड़ी, दमोह, सतना, रीवा, ग्वालियर, दतिया, भिंड, रतलाम, राजगढ़, खंडवा, खरगोन में अलर्ट जारी किया गया है। हालाकि 2 दिन बाद तापमान में हल्की गिरावट हो सकती है

 

आज भोपाल में 40.9℃, इंदौर में 40℃, जबलपुर में 42.2℃ ग्वालियर में 43.5℃ अधिकतम तापमान दर्ज हुआ है।

ये भी पढ़ें: आज इस राशि के लोग अपने फैसलों पर दें ध्यान, जानें अपना राशिफल

heat wave alert issued in 13 districts: वहीं राजधानी भोपाल में आने वाले अगले 2 दिन शहर में पानी किल्लत रहने वाली है। यहां करीब शहर की 2 लाख आबादी को पानी नहीं मिलेगा, कई इलाकों में पानी की सप्लाई बाधित रहेगी। मिली जानकारी के अनुसार मैनिट के ओवर हैड टैंक को कोलार लाइन से जोड़ने का काम हो रहा है, इसलिए नेहरू नगर और उसके आसपास के इलाकों में पानी की सप्लाई बाधित रहेगी।

Related Articles

Back to top button