रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

तमनार क्षेत्र में उत्पात मचाने वाले एक और आरोपी को तमनार पुलिस ने भेजा जेल

Raigarh News *रायगढ* । तमनार पुलिस द्वारा क्षेत्र में अवैध वसूली लोगों को डराने धमकाने वाले एक और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है ।

जानकारी के अनुसार प्रार्थी दिव्य सिंह ठाकुर पिता द्वारिका सिंह ठाकुर उम्र 42 वर्ष निवासी कचकोबा थाना तमनार द्वारा दिनांक 16.04.2022 को थाना आकर लिखित आवेदन पेश कर रिर्पोट दर्ज कराया कि *महेंद्र पाल सिंह उर्फ पप्पू सरदार निवासी रायगढ़ जिसका पेट्रोल पंप साप्ताहिक बाजार के पास बासनपाली तमनार* अपने साथी आशुतोष बोहिदार निवासी तमनार के साथ इसके घर जाकर लगभग 4 माह पहले जिंदल कंपनी के विरूद्ध जमीन संबंधी मुआवज राशि दिलाने का आश्वासन देकर कुछ कागजों में हस्ताक्षर लिए थे और इसको बिना बताए इसके नाम से शिकायत पत्र भेजते रहते थे जिस पर जांच के दौरान प्रार्थी किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नही चाहनें के संबंध पत्र JMFC धरमजयगढ को लिखा था जिस पर महेंद्र पाल सिंह उर्फ पप्पू सरदार निवासी रायगढ़ एवं आशुतोष बोहिदार निवासी तमनार द्वारा प्रार्थी को फोन में झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर पांच लाख पच्चीस रूपये वसूल कर जिंदल कंपनी के पक्ष में कार्यवाही नहीं चाहने बावत आवेदन पर प्रार्थी के खिलाफ गवाही देकर झूठा शिकायत करके प्रार्थी को जेल भिजवा देंगें नही तो जान से मार देगें कहकर धमकी देते रहते थे जिससे प्रार्थी काफी भयभीत था और उनके दबाव एवं धमकी में आकर अपनें तथा अपनें परिवार के सदस्यों की जान जाने के भय से उसके बताये हुये खातें में 5,00,025 रू भेजा दिया । समाचार पत्र के माध्यम से दिव्य सिंह (प्रार्थी) को जानकारी मिला कि आशुतोष बोहिदार खुद किसी मामलें में जेल चला गया हैं तब प्रार्थी हिम्मत जुटाकर आवेदन तैयार कर रिर्पाेट लिखाने थाना आया प्रार्थी कि रिर्पोट आवेदन पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । जांच पर दिव्य सिंह ठाकुर के द्वारा मोबाईल में आरोपी द्वारा किये गये फोन का स्क्रीन शॉट एवं बैंक में जमा किये रकम का फोटो की छायाप्रति एवं आरोपी आसुतोश के द्वारा फोन में धमकी देने कि कॉल रिकॉर्डिग पेन ड्राईव में लोड कर जप्त किया गया हैं । विवेचना दौरान आरोपी महेन्द्र पाल सिंह उर्फ पप्पू को तलब कर पूछताछ करने पर अपराध स्वीकार किया।
तमनार अपराध क्रमांक 149/2022 धारा- 384, 506,34 भादवि,

नाम अभियुक्त- महेन्द्र पाल सिंह उर्फ पप्पू सरदार पिता स्व0 बलवंत सिंह उम्र 67 वर्ष निवासी सिविल लाईन दरोगापारा रायगढ थाना सिटी कोतवाली रायढ हामु0 रणदीप फयुल्स(पेट्रोल पंप) बासनपाली तमनार थाना तमनार जिला रायगढ़ (छ0ग0)

Related Articles

Back to top button