TRP Week 14: अनुपमा फिर बना नंबर वन, नागिन 6 का जादू पड़ा फीका,देखे TRP LIST

TRP Week 14: फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तरह टीवी जगत में टीआरपी रेटिंग शो और उसके कलाकारों के लिए बहुत मायने रखती है। टीवी पर प्रसारित होने वाले शोज के मेकर्स के साथ ही कलाकारों और इनके दर्शकों को भी बेसब्री से टीआरपी लिस्ट का इंतजार रहता है। दर्शक भी ये जानने को उत्सुक रहते हैं कि उनका पसंदीदा सीरियल इस लिस्ट में किस पायदान पर है। 14 वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट भी सामने आ चुकी है और स्टार प्लस का मशहूर धारावाहिक अनुपमा एक बार फिर लिस्ट में टॉप पर है। तो चलिए जानते हैं इस हफ्ते कौन सा सीरियल रहा किस पायदान पर और कौन हुआ टॉप फाइव से बाहर।
अनुपमा
स्टार प्लस के शो अनुपमा में इस समय अनु और अनुज की शादी की तैयारियां चल रही हैं और दर्शकों को ये फेज काफी पसंद आ रहा है, क्योंकि उनकी फेवरेट जोड़ी की शादी होने वाली है। इस बार की टीआरपी लिस्ट में भी अनुपमा ने अपनी जगह नंबर वन पर हासिल कर ली है।
गुम है किसी के प्यार में
TRP Week 14: स्टार प्लस के शो गुम है किसी के प्यार में ने एक बार फिर से टीआरपी लिस्ट में दूसरा स्थान बरकरार है। नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा के इस शो ने बीते कई समय से लिस्ट में अपनी जगह पक्की की हुई है।
ये है चाहतें
इस बार सीरीयल ये है चाहतें ने भी टॉप फाइव में अपनी जगह पक्की कर ली है। यह शो टीआरपी लिस्ट में तीसरे स्थान को हासिल करने में कामयाब रहा।
इमली
पिछले हफ्ते इमली सीरियल की टीआरपी में कुछ गिरावट देखने को मिली थी और ये शो नंबर तीन से चार पायदान पर आ गया था, फिलहाल इस बार भी 14 वें हफ्ते की लिस्ट में चौथे स्थान पर ही काबिज है।
ये रिश्ता क्या कहलाता है
टीआरपी लिस्ट के टॉप फाइव में ये रिश्ता क्या कहलाता है ने भी अपनी जगह बनाए रखी है और इस शो ने पांचवां स्थान हासिल किया है। कई सालों से प्रसारित हो रहे इस शो की कहानी और कलाकारों में भले ही बदलाव हुआ हो लेकिन दर्शकों को ये अब भी पसंद आता है।



