Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

*✍️ पुलिस की सेनेटाइजर टनल के साथ थर्मल स्क्रीनिंग भी✍️*

 
RGH NEWS प्रशांत तिवारी रायगढ़। विश्वव्यापी महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी इस लाक डाउन में महत्वपूर्ण विभागों को छोड़कर शेष विभागों में कार्य बंद है या तो कर्मचारियों की संख्या कम कर दी है परंतु पुलिस विभाग में रिजर्व फोर्स तक लॉक डाउन में अपने कर्तव्य निभा रहे हैं । लाक डाउन में जहां लोगों के एक जगह से दूसरी जगह जाने पर पाबंदी है वहीं पुलिस वाले अपनी जान जोखिम में डालकर ड्यूटी कर रहे हैं ऐसे में पुलिस कर्मी एवं उनके परिवारवालों की सुरक्षा संजीदगी का विषय है ।
जिले के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, पुलिसकर्मियों एवं उनके परिवारवालों की सुरक्षा को लेकर बेहद संजीदा है । उनके द्वारा पहले एसपी ऑफिस, थाना कोतवाली और रक्षित केंद्र रायगढ़ में सैनिटाइजर टनल लगवाया गया। उसके पश्चात PPT किट से लैस एक विशेष टीम तैयार की गई है। साथ ही सभी थाना चौकियों को स्प्रे सैनिटाइज मशीन से सैनिटाइज कराया गया है । एसपी सन्तोष कुमार सिंह थाना/चौकी के हर दौरे में अधिकारियों की ली गई हर मीटिंग में पुलिसवालों को स्वयं सावधानी बरतने एवं परिवारवालों का विशेष ध्यान रखने की हिदायत देते हैं । यही कारण है कि पुलिस अधीक्षक द्वारा ही रक्षित केंद्र उर्दना एवं 6वीं बटालियन में निवासरत पुलिस परिवार के लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण सर्दी जुकाम, खांसी जैसी लक्षणों का सर्वे करने का कार्य पुलिस हॉस्पिटल के स्टाफ से कराया जा रहा है । वहीं पुलिस अधीक्षक रायगढ़ द्वारा थर्मल स्क्रीनिंग गन एसपी ऑफिस, ट्रैफिक थाना, रक्षित केंद्र व 6वीं बटालियन के लिए प्रदाय किया गया है । थर्मल स्क्रीनिंग से टेंपरेचर लेने का कार्य पुलिस कार्यालय, ट्रैफिक थाना, 6वीं बटालियन से प्रारंभ किया गया है । पुलिस कार्यालय में सभी अधिकारी कर्मचारियों की थर्मल स्क्रीनिंग से लगभग 400 लोगों की जांच की गई है। तथा अब पुलिस कार्यालय आने वाले भी थर्मल स्क्रीनिंग एवं सैनिटाइज टनल से गुजरने के पश्चात ही अंदर प्रवेश कर सकेंगे ।
ट्रैफिक थाना, पुलिस लाइन एवं सशस्त्र बल के जवानों को ड्यूटी पर जाने और आने के समय थर्मल स्क्रीनिंग गन से उनका टेंपरेचर लिया जावेगा। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना/चौकी प्रभारियों को भी इस प्रकार की व्यवस्था बनाने को कहा गया है ।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button