देश

3 महिलाओं, 1 बच्चे समेत 6 बांग्लादेशियों की ये हरकत देख BSF के उड़े होश

BSF कोलकाता।  सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शनिवार को भारत में घुसने की कोशिश कर रहे तीन महिलाओं एवं एक बच्चे समेत छह बांग्लादेशियों को पकड़ा एवं उस पड़ोसी देश के सीमा प्रहरी बल के हवाले कर दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

इमरान खान की सरकार गिरी, खोया विश्वास मत

बीएसएफ के एक बयान के अनुसार रानघाट एवं जीतपुर सीमा चौकियों पर इस पार आने की कोशिश कर रहे इन छह लोगों को पकड़ा गया। उन्हें बाद में 24 परगना जिले के इन दो सीमा चौकियों पर बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के हवाले कर दिया गया।

कोयला की कमी के चलते गहरा सकता है बिजली का संकट, इतने घंटे हो रही कटौती

BSF : पूछताछ के दौरान पता चला कि उनमें से कुछ अपने रिश्तेदारों से मिलने भारत आ रहे थे जबकि कुछ काम की तलाश में आ रहे थे। इन सभी ने दलालों को पैसे दिये थे।

Related Articles

Back to top button