रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

कोतवाली पुलिस ने युवक पर चाकू से हमला करने वाले दो हमलावरों को गिरफ्तार कर भेजा जेल…..

Raigarh News रायगढ़ । कोतवाली थानाक्षेत्र अन्तर्गत हंडी चौक सेवाकुंज रोड़ स्थित कोशल लस्सी सेंटर में कल दिनांक 08.04.2022 के रात्रि 08:30 बजे दो युवक लस्सी सेंटर में आकर बर्फ मांगे नहीं देने पर आरोपित युवक साकाल एवं राजू श्रीवास दुकान के संचालक पर चाकू से हमला कर दिये । घटना के तत्काल बाद कोतवाली थाना प्रभारी मनीष नागर अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंच कर दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर थाना लाया गया । दोनों को आज हत्या के प्रयास के मामले में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।

Raigarh News: IPL लीग 2022 में सट्टेबाजों के विरूद्ध T I मनीष नागर ने खोला खाता

घटना के संबंध में थाना कोतवाली में बाजीनपाली किराये मकान में रहने वाले सचिन प्रधान (25 साल) रिपोर्ट दर्ज कराया कि हंडी चौक सेवाकुंज रोड़ रायगढ़ में अपने दोस्त अक्षय सराफ (25 साल) के साथ दुकान चलाता है। दिनांक 08.04.2022 की रात्रि लस्सी दुकान में साकाल एवं राजू श्रीवास नाम के दो लड़के आकर बर्फ मांगे जिसे बर्फ नहीं है कहने पर “तुम हमें नहीं जानते हो” कहकर गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देकर साकाल अक्षय को पकड़ा और राजू श्रीवास हत्या करने की नियत से अपने पास रखे धारदार चाकू से अक्षय सराफ के गले एवं पीठ पर कई बार मारकर चोट पहुंचाया । आहत को KGH अस्पताल में भर्ती कराया गया है । घटना के संबंध में आरोपियों पर अप.क्र. 616/2022 धारा 294, 506,324,307,34 IPC का अपराध पंजीबद्ध कर दोनों आरोपी (1) आदित्य श्रीवास्तव उर्फ राजू पिता प्रह्लाद श्रीवास उम्र 21 वर्ष निवासी कलमीडिपा थाना कोतरारोड़ रायगढ़ (2) संदीप कुमार नेताम उर्फ शाकाल पिता रूप सिंह नेताम उम्र 26 वर्ष निवासी सोनूमुड़ा चौकी जूटमिल रायगढ़ को घटना के तत्काल बाद कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है । हत्या के प्रयास के मामले में दोनों आरोपियों को आज रिमांड पर भेजा गया है ।

प्रतिष्ठा इंफ्राकाम चिटफंड कम्पनी से जुड़े दो डायरेक्टर्स शेयर होल्डर गिरफ्तार,आरोपियों को TI मनीष नागर की टीम जांजगीर से गिरफ्तार कर लायी रायगढ़

Raigarh News  आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त चाकू की जब्ती किया गया है । आरोपी के विरुद्ध थाना कोतवाली में अपराधिक रिकार्ड दर्ज है । प्रकरण आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर, उपनिरीक्षक नंदलाल पैकरा, आरक्षक उत्तम सारथी, कोमल तिवारी की सराहनीय भूमिका रही है ।

Related Articles

Back to top button