बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा मौका बिना इंटरव्यू दिए मिलेगी सरकारी नौकरी,यहां निकली 40,506 वैकेंसी

BPSC Recruitment 2022: सरकारी नौकरी ढूंढ रहे बेरोजगार युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. देश के कई हिस्सों में 68 हजार से ज्यादा वैकेंसी निकली है. इसमें चौथी पास से लेकर 8वीं, 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएट्स अप्लाई कर सकते हैं. इसके अलावा स्पोर्ट्स कोटा के तहत पुलिस विभाग में भी वैकेंसी निकली है. सबसे अच्छा मौका बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) ने दिया है.
BPSC में निकली 40 हजार से ज्यादा वैकेंसी
बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) ने हेड टीचर की 40,506 वैकेंसी निकाली है. सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह सुनहरा मौका है. BPSC ने हेड टीचर के लिए कुल 40,506 पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों के लिए 28 मार्च से आवेदन की शुरुआत हो चुकी है और 22 अप्रैल तक फॉर्म भरे जाएंगे.
महिलाओं के लिए सुनहरा मौका
सबसे अहम बात यह है कि इन 40,506 पदों में से 13,761 पद महिलाओं के लिए रिजर्व रखे गए हैं. इसमें आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास मिनिमम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक की डिग्री होनी अनिवार्य है. स्नातक के साथ ही कैंडिडेट्स के पास डीलिड, बीएड, बीटी, बीए बीएड, बीएससी बीएड बीलिड आदि की भी डिग्री होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को स्नातक में 5 फीसदी की छूट मिलेगी.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 104 करोड़ रुपए के 31 विकास कार्यों की देंगे सौगात
बिना इंटरव्यू के मिलेगी नौकरी
BPSC में हेड टीचर के पद पर कैंडिडेट का चयन रिटेन टेस्ट, फिजिकल एग्जाम और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के बाद होगा. सबसे अच्छी बात है कि यहां भर्ती के लिए इंटरव्यू नहीं लिया जाएगा. परीक्षार्थियों से रिटेन टेस्ट में 150 सवाल पूछे जाएंगे. इसमें से 75 सवाल सामान्य जानकारी और 75 सवाल D.El.Ed (Diploma in Elementary Education) विषय के होंगे.
60 साल के कैंडिडेट भी कर सकेंगे अप्लाई
BPSC Recruitment 2022: हेड टीचर के लिए 60 वर्ष तक के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. कैंडिडेट को कम से कम आठ साल का शिक्षण कार्य करने का अनुभव भी होना चाहिए. बीपीएससी के हेड टीचर पर सेलेक्शन होने के बाद कैंडिडेट को हर महीने 30,000 रुपये सैलरी मिलेगी. हेड टीचर के पद पर आवेदन करने के लिए अनारक्षित श्रेणी के कैंडिडेट्स के लिए 750 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है. वहीं आरक्षित श्रेणी, महिला उम्मीदवार और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी को 200 रुपये शुल्क के रूप में देने होंगे. नोटिफिकेशन की पूरी जानकारी के लिए यहां Click करें.



