SP संतोष कुमार सिंह की मार्गदर्शन से,पूर्व विधायक को आजीवन कारावास की सजा, विवेक पाटले ने की थी,पढ़िए पूरी खबर….

बहुचर्चित दोहरे हत्याकांड मामले में आया फैसला
विधायक अनूप कुमार साय को आजीवन कारावास की सजा मिली
Raigarh News रायगढ़ में चार साल पहले हुए दोहरे हत्याकांड मामले में पुलिस ने ओडिशा के पूर्व विधायक और ओडिशा वेयर हाउसिंग के चेयरमैन अनूप कुमार साय को गिरफ्तार किया था ।
छह साल पहले यह हत्याकांड रायगढ़ जिले में संबलपुरी के पास हुआ था। इस मामले में पुलिस ने दो महिलाओं के साथ दुष्कर्म और हत्या किए जाने की पुष्टि की थी।
उक्त बहुचर्चित मामले कि सुनवाई करते हुए विद्वान न्यायाधीश ने आरोपी पूर्व विधायक अनूप कुमार साय को दोषी करार दिया है। खबर है कि अनूप साय को आजीवन कारावास की सजा दी गई है। साथ ही गिरफ्तार ड्राइवर को सबूतों के अभाव में मामले से बरी किया गया है।
6 मई को मिली दोनों लाशों की पहचान ब्रिजराजनगर निवासी कल्पना दास और उसकी बेटी बबली दास के रूप में हुई थी । बाद में इसका संबंध ब्रिजराजनगर के तत्कालीन पूर्व विधायक अनूप साय के साथ पाई गई थी। बाद में 13 फरवरी 2020 को तत्कालीन एसपी रायगढ़ संतोष सिंह के समय अनूप साय की गिरफ्तारी ओडिसा से हुई थी। दो साल बाद लगातार जिरह बहस के बाद और लगभग 60 लोगों के बयान होने के बाद आज यह फैसला आया।
इस मामले के एक आरोपी वर्धन टोप्पो जो मामले का ड्राइवर था उसे बाइज्जत बरी कर दिया गया। उसके वकील रायगढ़ के आशीष शर्मा थे। उसके मामले में साक्ष्यों के अभाव होने के कारण उसका लाभ उसे मिला।
मामले में बेहतरीन इन्वेस्टिगेशन और टीम वर्क के लिए रायगढ़ पुलिस व टीम के कुशल नेतृत्व कर्ता तत्कालीन पुलिस अधीक्षक श्री सन्तोष कुमार सिंह जी सहित तत्कालीन थाना प्रभारी श्री विवेक पाटले बधाई के पात्र है।।।



