छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

राजधानी के अलग-अलग इलाकों में चोरी की वारदात,कहीं नगदी तो कहीं सामान किया पार

रायपुर न्यूज: राजधानी रायपुर के कई इलाकों में चोरों का उत्पात बढ़ता जा रहा है. ये शातिर चोर शहर की बंद दुकानों के बाद अब सुने मकानों को अपना निशाना बना लिया है. शातिर चोरों का गिरोह बेखौफ तरीके से दिनदहाड़े नकबजनी की वारदात को अंजाम दे रहें है.

शहर के आम जनता की मेहनत की कमाई पर बड़े आराम से साथ साफ किया जा रहा है. शहर में बीती कुछ वारदाते शंकर नगर, स्टेशन रोड, मौदहापारा, और न्यू राजेंद्र नगर जैसे इलाकों में हुई है.

2 लाख नगद रुपए

बता दें कि चोरों ने दिनदहाड़े सुने मकान में रखे 2 लाख नगद रुपए को पार कर दिया है. राजेंद्र नगर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है. शहर के अतिसुरक्षित रिहायशी कॉम्प्लेक्स अशोका रत्न में चोरों ने दस्तक दिया था. वहीं, चोरों ने दरमियानी रात एक कॉम्प्लेक्स की दीवार फांदकर 2 सायकल उड़ा लिए. ये शातिर चोर अन्य सायकल चोरी के प्रयास में भी थे. CCTV में ये पूरी वारदात कैद हो गई है. यह पूरा मामला खम्हारडीह थाना क्षेत्र का है.

न्यू राजेंद्र नगर का मामला

हाल ही में शातिर चोरों ने न्यू राजेंद्र नगर के एक सुने मकान में भरी दोपहर दिनदहाड़े हाथ साफ कर दिया. अज्ञात चोरों ने मकान के अलमारी में रखें 2 लाख रुपए नगदी से भरे बैग को ही ले उड़े. जिसके बाद पीड़ित परिवार वरयानी परिवार ने पुलिस में अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. पुलिस पूरे मामले की विवेचना कर रही है. नकबजनी की ऐसी वारदात से आशंकाएं है, कि चोरों के शातिर गिरोह ने वारदात को अंजाम दिया है. राजेंद्र नगर थाना पुलिस ने बताया कि सुने मकान में चोरों ने हाथ साफ किया है. शिकायत मिलते ही अज्ञात चोरों के विरुद्ध चोरी की धाराओं में अपराध दर्ज किया गया है.

Related Articles

Back to top button