CM ने 17 राज्यों के मुख्यमंत्रियों को लिखा पत्र, कहा……

CMकेंद्र सरकार ने GST की क्षतिपूर्ति राशि मामले में बड़ा फैसला लिया है. राज्यों को GST की क्षतिपूर्ति राशि दी जाती थी, जिसे केंद्र ने बंद करने का फैसला लिया है. ऐसे में राज्यों को बड़ा झटका लगा है. इसी कड़ी में सीएम भूपेश बघेल ने मोदी सरकार के विरोध में ट्वीट किया है. साथ ही 17 राज्यों के मुख्यमंत्रियों से विरोध करने की अपील की है.
केंद्र सरकार ने निर्णय लिया है कि जून, 2022 के बाद राज्यों को दी जाने वाली जीएसटी की क्षतिपूर्ति बंद कर दी जाएगी।
इससे उत्पादक राज्यों को राजस्व की भारी हानि होगी। हमने केंद्र से जीएसटी क्षतिपूर्ति जारी रखने या वैकल्पिक व्यवस्था बनाने का आग्रह किया था।
1/2
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 27, 2022
सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा कि केंद्र सरकार ने निर्णय लिया है कि जून, 2022 के बाद राज्यों को दी जाने वाली जीएसटी की क्षतिपूर्ति बंद कर दी जाएगी. इससे उत्पादक राज्यों को राजस्व की भारी हानि होगी.
मैंने 17 राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि केंद्र सरकार से क्षतिपूर्ति दस वर्ष तक जारी रखने के लिए साझा आग्रह किया जाए।
2/2
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 27, 2022



