रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News: IPL लीग 2022 में सट्टेबाजों के विरूद्ध T I मनीष नागर ने खोला खाता

Raigarh News प्रशांत तिवारी: *रायगढ़* । आईपीएल लीग 2022 के प्रारंभ होने के साथ ही क्रिकेट सट्टा खेलाने वाले सक्रिय हो जाते हैं जिस पर कार्रवाई के लिये एसपी अभिषेक मीना द्वारा सभी थाना, चौकी प्रभारियों को मुखबिर लगाकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है । विशेषकर शहर में ऐसे मामले ज्यादा सामने आते हैं जिसे लेकर एडशिनल एसपी लखन पटले एवं सीएसपी योगेश कुमार पटेल द्वारा शहर के प्रभारियों को पुराने सक्रिय सट्टा-पट्टी लिखने वालों की खोज खबर लेने निर्देशित किया गया था ।

 

Raigarh News : धरमजयगढ़ के ग्राम खलबोरा में गांववालों के लोन रूपये में धोखाधड़ी कर फरार हुआ आरोपी

Raigarh News: इसी क्रम में आज दिनांक 27.03.2022 के शाम कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष नागर को उनके लगाये मुखबिर से सूचना मिली कि तुर्कापारा चांदनी चौक में रहने वाला जुबेर अली नाम का व्यक्ति *आईपीएल लीग के मुंबई इंडियन Vs दिल्ली कैपिटल क्रिकेट मैच* के दौरान मोबाइल पर ग्राहकों से संपर्क कर रुपए हार जीत का सट्टा लिख रहा है । सूचना पर थाना प्रभारी कोतवाली हमराह सहायक उपनिरीक्षक अवधेश सिंह, प्रधान आरक्षक श्याम देव साहू, महिला प्रधान आरक्षक समुद रनकर, आरक्षक विनोद शर्मा के साथ सुनियोजित तरीके से मौके पर जाकर सट्टा रेड कार्यवाही किया गया । मौके पर जुबेर अली मोबाइल व टीवी के जरिए लाइव मैच पर सट्टा लगाने वालों से पर्ची में सट्टा नोट कर रहा था । पुलिस द्वारा आरोपी के घर पर *1 सैमसंग कंपनी का एलइडी 80 इंच टीवी, 2 नग पावर स्पीड, 5 नग मोबाइल चार्जर, 1 केलकुलेटर, 4 नग मोबाइल स्टैंड, 2 मोबाइल (माइक्रोमैक्स कंपनी का कीपैड + सैमसंग कंपनी का टच मोबाइल) एवं नगदी रकम ₹8,000* तथा क्रिकेट सट्टा का हिसाब किताब लिखा हुआ एक पर्ची जिसमें *₹1,80,000 का हिसाब* है जिन्हें गवाहों के समक्ष जप्त किया गया है । *आरोपी जुबेर अली पिता जाकिर अली 30 साल निवासी तुर्की पारा चांदनी चौक थाना कोतवाली रायगढ़* पूछताछ में कई बड़े खाई वालों का नाम बताया है जिनमें दिल्ली और मुंबई के लोग भी है । पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना द्वारा शहर में सक्रिय हर एक सट्टा- लिखने वालों तथा बड़े खाईवालों पर कार्यवाही के निर्देश टीआई मनीष नगार को दिया गया है । थाना प्रभारी कोतवाली मुखबिरों के साथ अपने स्टाफ को भी बड़े खाईवालों की सूचनाएं एकत्रित करने लगाया गया है, जल्द ही क्रिकेट सट्टा पर और बड़ी कार्रवाई की जावेगी ।

Related Articles

Back to top button