छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

राजस्थान में नहीं होगा ब्लैक आउट: छत्तीसगढ़ से कोयला खनन की मिली अनुमति

Raipur News: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की गुहार को छत्तीसगढ़ की जनता ने सुन ली है.
राजस्थान में अब ब्लैक आउट नहीं होगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर जानकारी दी है
कि छत्तीसगढ़ से कोयला खनन की अनुमति मिल गई है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर लिखा कि शुक्रवार को रायपुर जाकर
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की थी और राजस्थान को
कोयले की सुचारू आपूर्ति के लिए राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम को
आवंटित कोल ब्लॉक में माइनिंग करने की स्वीकृति शीघ्र जारी करने का अनुरोध किया था.

छत्तीसगढ़ सरकार

सीएम बघेल के साथ बैठक के बाद छत्तीसगढ़ सरकार के वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग
ने तत्काल प्रभाव से निर्णय लेते हुए पारसा ईस्ट-कांटा बासन कोल ब्लॉक
के द्वितीय चरण में कोयला उत्खनन के लिए वन भूमि व्यपवर्तन की अनुमति प्रदान कर दी है.

राज्य की थर्मल इकाइयों को कोयला आपूर्ति को लेकर प्रयास रंग लाए हैं. छत्तीसगढ़ सरकार ने राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम को पारसा ईस्ट-कांटा बासन कोल ब्लॉक के द्वितीय चरण के तहत 1136 हेक्टेयर क्षेत्र में कोयला उत्खनन के लिए वन भूमि व्यपवर्तन की अनुमति दे दी है. अब प्रदेश की थर्मल इकाइयों को कोयले की सुचारू आपूर्ति हो सकेगी.

कलेक्टर एवं ज़िला वनमंडलाधिकारी

वहीं मामले में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि ज़िला कलेक्टर एवं ज़िला वनमंडलाधिकारी को उपरोक्तानुसार जारी अनुमति में उल्लेखित शर्तों का पालन करा आवश्यक कार्रवाई किए जाने के लिए निर्देशित किया गया है.

ज़िला कलेक्टर एवं ज़िला वनमंडलाधिकारी द्वारा शर्तों का पालन सुनिश्चित किए जाने पर की कार्ययोजना का परीक्षण कर समग्र विचारोपरांत खनन प्रारंभ करने के संबंध में अंतिम निर्णय लिया जाएगा.

Related Articles

Back to top button