छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Khairagarh by-election: बीजेपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची

Khairagarh by-election: रायपुर. खैरागढ़ उपचुनाव के लिए भाजपा ने अपनी कमर कस ली है.
चुनाव को ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने
अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है.
इस सूची में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान,
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया,
मंत्री प्रह्लाद पटेल और पूर्व सीएम डॉ. रमन सहित 40 बड़े नेताओं का नाम शामिल है.

बता दें कि, दिवंगत विधायक देवव्रत सिंह के निधन के बाद खैरागढ़ में उपचुनाव होना है, जिसके लिए नामांकन पत्र दाखिल कर दिया गया है. कांग्रेस ने यशोदा वर्मा, तो बीजेपी ने कोमल जंघेल को उम्मीदवार बनाया है. जेसीसीजे ने नरेंद्र सोनी पर भरोसा जताया है. खैरागढ़ सीट पर मतदान 12 अप्रैल को होना है. 16 अप्रैल को मतगणना और परिणाम जारी होंगे.

पिछली बार JCCJ के कब्जे में थी सीट

2018 में हुए विधानसभा चुनाव में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के देवव्रत सिंह ने इस सीट पर भाजपा की कोमल जंघेल को केवल 870 वोटों के अंतर से हराया था. नवम्बर 2021 में देवव्रत सिंह का निधन हो गया. इसके बाद से यह सीट खाली है. 2013 में कांग्रेस के गिरवर जंघेल यहां से विधायक थे. 2007 के उपचुनाव और 2008 के आम चुनाव में भाजपा के कोमल जंघेल ने यह सीट जीती. इससे पहले कांग्रेस के देवव्रत सिंह यहां से विधायक हुआ करते थे.

Related Articles

Back to top button