CG:नक्सलियों ने हाइवा में लगाई आग, फिर किया ऐसा….

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बस्तर में माओवादियों ने अपने साम्राज्यवाद विरोधी सप्ताह के दूसरे दिन बीजापुर जिले में उत्पात मचाया है। गुरुवार को माओवादियों ने बासागुड़ा-आवापल्ली मार्ग पर दिनदहाड़े एक हाइवा वाहन को आग के हवाले कर दिया है। वारदात को अंजाम देने के बाद माओवादी जंगल की तरफ भाग गए हैं। मामले की जानकारी मिलते ही जवान मौके पर पहुंच गए और इलाके की सर्चिंग की जा रही है। मामला जिले के आवापल्ली थाना क्षेत्र का है।
CG:आगजनी कर सभी जंगल की तरफ
जानकारी के मुताबिक, हाइवा वाहन से तर्रेम इलाके में गिट्टी की ढुलाई का काम किया जा रहा था। इस बीच जब हाइवा मुर्दोण्डा दुर्गा मंदिर के पास पहुंची तो यहां पहले से ही मौजूद नक्सलियों ने हाइवा को रुकवा। हाइवा चालक को नीचे उतारा, फिर वाहन का डीजल टैंक फोड़कर आग लगा दी।
बताया जा रहा है कि करीब 7 से 8 की संख्या में ग्रामीण वेशभूषा में आए नक्सलियों ने वारदात को अंजाम दिया है। आगजनी कर सभी जंगल की तरफ भाग गए हैं।
नक्सलियों के इस करतूत की जानकारी आवापल्ली थाना के जवानों को मिली। सूचना मिलने के बाद जवान मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद इलाके की सर्चिंग की जा रही है। नक्सलियों का यह साम्राज्यवादी विरोधी सप्ताह 23 मार्च से शुरू हुआ है जो 29 मार्च तक चलेगा।
इस सप्ताह के दौरान नक्सली लगातार तांडव मचा रहे हैं। 23 मार्च को माओवादियों ने ओरछा ब्लॉक को नारायणपुर जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली सड़क को जगह-जगह से काट दिया था। बीच सड़क पर बैनर भी बांधे थे।



