छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

नशीली दवाओं की बड़ी खेप के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

महासमुंद। पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि एक हरा रंग की स्प्लेंडर मो0सा0 क्र0 CG 06- 7582 में दो व्यक्ति खरियार रोड उड़ीसा की ओर से नशीली दवाई लेकर महासमुंद की ओर बिक्री हेतु आ रहे है। पुलिस की टीम शासकीय वाहन CG 03 8064 में गवाहों एवं सम्पूर्ण विवेचना कीट के साथ थाना महासमुंद के सामने NH353 मेन रोड महासमुंद रवाना हुआ जहां पर पुलिस स्टाफ के साथ नाकाबंदी किये कि कुछ समय बाद मुखबीर के बताये अनुसार दो व्यक्ति एक मो0सा0 में आ रहा था।

जिसे घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ करने पर मोटर साइकल क्र0 CG 06- 7582 के चालक अपना नाम आनंद किशोर पिता कुंजबिहारी बेहरा उम्र 49 साल साकिन कुकराहाड़ थाना कांटाबांजी जिला बलांगीर उड़ीसा तथा उसके पीछे बैठे व्यक्ति अपना नाम झासकेतन पिता परशुराम बेहरा उम्र 32 साल साकिन झरनी(नयापारा) थाना तुरेकेला जिला बलांगीर उड़ीसा बताया।

आरोपीयान द्वारा अवैध रूप से उक्त मशरूका 50 शीशी ईसकफ सिरप कुल 5000ml किमती 8750 रू. एवं 880 नग निट्रोजिन टेबलेट किमती 3960 रू. को बिक्री करने वास्ते घटनास्थल पर मो.सा.क्र CG-06 -7582 कीमती 20000 रू. मे परिवहन करते पकड़ा गया जिसके कब्जे से नगदी रकम 530 रू. एवं 02 नग मोबाईल किमती 10000 रू. जुमला कीमती 43240 रू. को जप्त। आरोपियों के विरूध्द अवैध रूप से नशीली दवाईयां कफ सिरप एवं टेबलेट रखे पाये जाने पर धारा 21 NDPS Act का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।

Related Articles

Back to top button