छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

12 लोगों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई, जानिए क्या है वजह

रतनपुर। होली पर्व में शांति व्यवस्था के लिए लिए शाांति भंग होने की संभावना को देखते हुए तीन दिनों में 12 लोगों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। होली पर्व में अवैध शराब करोबारियो पर भी रतनपुर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। होली त्यौहार के पूर्व चाकू लहराते युवक को गिरफ्तार किया गया। इस प्रकार से उसके पास से एक नग चाकू, अन्य से महुआ शराब 17 लीटर , देशी प्लेन शराब 14 लीटर जब्त किया गया।

थाना रतनपुर क्षेत्र में पुलिस द्वारा होली पर्व को ध्यान में रखते हुए शांति व्यवस्था के लिए पेट्रोलिग कर तथा मुखबिर के सहयोग से अवैध नशे के कारोबारियों पर कार्रवाई करते हुए सात प्रकरण दर्ज किया गया तथा रतनपुर क्षेत्र में शांति व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए आदतन बदमाश के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर तहसीलदार न्यायालय में पेश किया गया।

पर्व के अवसर पर खुलेआम तलवार चाकू दिखाकर आमजन को भयभीत करने वाले के विरूद्ध 25 आर्म्स एक्ट की कार्रवाई कर आरोपित को गिरफ्तार न्यायालय में रिमांड के लिए पेश किया गया तथा अन्य बदमाश को समझाइश देकर छोड़ा गया। इस प्रकार थाना रतनपुर पुलिस द्वारा होली पर्व शांति व्यवस्था के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही हैं।

Related Articles

Back to top button