छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Crime: कानून व्यवस्था भंग करने वाले सभी आरोपियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई

Crime: रायपुर राजधानी में त्योहारों के शांतिपूर्ण मनाए जाने को लेकर बदमाशों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. जिसको ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल लगातार अधिकारियों की मीटिंग लेकर उन्हें शांति समिति की बैठक लेने और अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं.

बता दें कि, रायपुर पुलिस लगातार थाना क्षेत्रों में बदमाशों और चाकूबाजी करने वाले आरोपियों के खिलाफ अभियान चला रहा है. इसके तहत थाना क्षेत्र के फिक्स पॉइंट और पेट्रोलिंग पार्टियों द्वारा लगातार थाना क्षेत्रों की गश्त की जा रही है. साथ ही शांति, कानून व्यवस्था भंग करने वाले सभी आरोपियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई अभियान चलाया जा रहा है.

रायपुर पुलिस ने 150 बदमाशों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है. 120 आरोपियों के खिलाफ लघु अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है, जिसमें आर्म्स एक्ट जैसे प्रकरण शामिल हैं. साथ ही 300 बदमाशों के खिलाफ सक्षम मजिस्ट्रेट न्यायालय में बाउंड ओवर की कार्रवाई कराई जा रही है.ही हैं, ताकि त्योहारों के दौरान किसी प्रकार का उपद्रव होने से रोका जा सके.

Related Articles

Back to top button