कपिल सिब्बल पर CM का कटाक्ष, मुख्यमंत्री बघेल बोले- कांग्रेस हर घर की कांग्रेस है

रायपुर। हालिया विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की करारी हार के बाद पार्टी के भीतर की खटास अब बाहर निकलकर सामने आने लगी है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल के बयान पर अब कांग्रेस नेता हमलावर हो गए हैं.
पहले PL पुनिया इसके बाद अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीटटकर सिब्बल को करारा जवाब दिया है.
सीएम ने बिना नाम लिए कहा युद्ध के बीच घरों में दुबके हुए हैं.
सीएम बघेल ने कहा कि कांग्रेस तो घर-घर की ही कांग्रेस है, हर घर की कांग्रेस है,
महिलाओं के मान-सम्मान से ही होती है हमारी सभ्यता एवं संस्कृति की पहचान:मुख्यमंत्री श्री बघेल
लेकिन कुछ लोग उसे ‘डिनर’ और ‘बंगलों’ की कांग्रेस बना देना चाहते हैं.
एक बार उप्र आकर देख लेते कि अगुवाई और लड़ाई कैसी होती है.
मिट गए वो सब जो कांग्रेस के मिटने की बात करते रहे.
सीएम बघेल ने लिखा जो लड़े नहीं, वे लड़ाई के नियम बता रहे हैं.
युद्ध के बीच जो दुबके हुए हैं घरों में, वे शहादत की महत्ता बता रहे हैं, जो कटे रहे जड़ों से, वे वटवृक्षों को उगना सिखा रहे हैं.
सीएम बघेल ने आगे लिखा कांग्रेस का सच्चा सिपाही वही है,
जो इस वक़्त विलाप करने की बजाय युद्धरत है. हम लड़ते रहेंगे.
इसके पहले कपिल सिब्बल के बयान पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी PL पुनिया ने कहा था कि देखिए वो व्यक्तिगत लोग हैं
व्यक्तिगत टिप्पणी कर रहे हैं, पार्टी के लिए उनकी कोई हैसियत नहीं है
अब व्यक्तिगत टिप्पणी पर क्या टिप्पणी करना.
बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा था कि गांधी परिवार को नेतृत्व छोड़कर किसी दूसरे नेता को मौका देना चाहिए.
कपिल सिब्बल ने कहा कि वह ‘घर की कांग्रेस’ नहीं, बल्कि ‘सबकी कांग्रेस’ चाहते हैं.
कांग्रेस के ‘जी 23’ समूह के सदस्य सिब्बल ने यह टिप्पणी कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक के दो दिनों बाद की.
सीडब्ल्यूसी की बैठक में कांग्रेस नेताओं ने सोनिया गांधी के नेतृत्व में विश्वास जताते हुए कहा था
कि वह संगठनात्मक चुनाव पूरा होने तक पद पर बने रहें और पार्टी को मजबूत बनाने के लिए जरूरी कदम उठाएं.



