Chhattisgarh Assembly: शराब की खपत कम होने पर कांग्रेस विधायक ने ही सरकार को घेरा

Chhattisgarh Assembly: रायपुर विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सत्ता पक्ष की विधायक छन्नी साहू ने सदन में देशी और विदेशी शराब के काउंटर और खपत का मामला उठाया. उन्होंने सवाल किया कि आखिर क्या कारण है कि 2021-22 में शराब की खपत कम हुई, साथ ही आरोप लगाया कि अवैध तरीके से हो रही बिक्री की वजह से खपत कम हुई है.
छत्तीसगढ़ विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
कांग्रेस विधायक छन्नी साहू के सवाल के जवाब में मंत्री मो अकबर ने कहा कि लोगों को जागरूक किया गया इसलिए इस तरह के परिणाम आ रहे हैं. इस पर छ्न्नी साहू ने कहा कि अवैध तरीके से मादक पदार्थों की बिक्री चल रही है, इसलिए खपत कम हुई. आबकारी अधिकारियों के संरक्षण में लगातार अवैध मादक पदार्थों का विक्रय किया जा रहा है. साथ ही सवाल किया कि क्या अवैध मादक पदार्थों की हो रही बिक्री पर रोक लगाएंगे?
इसके साथ ही विपक्ष ने विभागीय मंत्री कवासी लखमा की मौजूदगी में मंत्री मोहम्मद अकबर के जवाब देने पर आपत्ति जताई. इस पर आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि लगातार अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. हम पूरा प्रयास करेंगे, इसको रोका जा सके.



