कोरोना न्यूजदेश

Corona Update In India: भारत में कोरोना के 2876 नए केस

Corona Update In India: भारत में आज कोरोना मामलों (Covid-19 Cases) में मामूली बढ़त देखने को मिली है.
मंगलवार को कोविड-19 के 2,876 नए मामले सामने आए हैं,
वहीं प‍िछले 24 घंटे में 3884 लोग इस घातक बीमारी को हराने में सफल रहे,
ज‍िसके बाद इलाज करा रहे मरीजों की संख्या (Active Cases In india) घटकर 32,811 रह गई है.
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की ओर से बुधवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार,
देश में 98 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,16,072 हो गई.
देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 32,811 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.08 प्रतिशत है.

Corona Update In India:

कोरोना को लेकर आई नई गाइडलाइंस,
पिछले 24 घंटे में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 1106 की कमी दर्ज की गई.
मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.72 प्रतिशत हो गई है.
स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 4,24,50,055 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 180.40 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं.
संक्रमण की दैनिक दर 0.38 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 0.44 प्रतिशत दर्ज की गई.
देश में अभी तक कुल 78.05 करोड़ नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है,
जिनमें से 7,52,818 नमूनों की जांच पिछले 24 घंटे में की गई.

Corona Update In India:

उल्लेखनीय है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख,
23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी.
संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख,
11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.
देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार हो गए थे.
पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ के पार और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी.

Corona Update In India:

इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार पहुंच गए थे.
आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से अभी तक कुल 5,16,072 लोगों की मौत हुई है,
जिनमें से क्रमानुसार, महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, दिल्ली,
उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में सबसे ज्‍यादा मौत के मामले दर्ज किए गए थे.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक जिन लोगों की संक्रमण से मौत हुई है,
उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं.

Related Articles

Back to top button