Weather Alert: 2 दिनों तक चल सकती है लू, जानिए अपने शहर के मौसम का ताजा हाल

Weather Alert: दिल्ली होली का त्योहार नजदीक आते ही उत्तर भारत में गर्मी भी पड़ने लगी है. राजधानी दिल्ली के तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ने की संभावना है.
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है, जबकि अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. मौसम विभाग का Alert! अगले कुछ घंटे मे झमाझम बारिश होने की सम्भावना.
Weather Alert:37 डिग्री सेल्सियस
आज दिनभर तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया गया है. इसके अलावा, अहमदाबाद में न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. दोपहर में हीट वेव की संभावना है.
वहीं, भोपाल में आज का न्यूनतम तापमान 17 डिग्री और अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. दोपहर में आसमान में तेज धूप खिली रहेगी.
Weather Alert:तापमान एक डिग्री सेल्सियस रहेगा
राजस्थान के जयपुर की बात करें तो यहां का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. इसके अलावा, जम्मू में आज का मिनिमम टेम्प्रेचर 15 डिग्री सेल्सियस और मैक्सिमम टेम्प्रेचर 29 डिग्री सेल्सियस रहेगा.