देश

देश के इन शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल

नई दिल्ली। petrol diesel prices today: रूस और यूक्रेन संघर्ष के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों पर उतार-चढ़ाव जारी है। हालांकि, इसका असर भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel Price) पर नहीं पड़ा है, आशंका जताई जा रही थी कि 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ सकती हैं। वहीं, पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने सोमवार को संसद में बयान दिया है।

petrol diesel prices today: इसी बीच 14 मार्च सोमवार को कई शहरों में सस्‍ता हो गया है, गुरुग्राम में पेट्रोल 95.90 रुपये और डीजल 87.11 रुपये प्रति लीटर हो गया है। लखनऊ में पेट्रोल 95.27 रुपये और डीजल 86.79 रुपये प्रति लीटर हो गया है। जयपुर में पेट्रोल 107.11 रुपये और डीजल 90.74 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

ये भी पढ़ें: क्या भारत में सस्ता हो जाएगा iPhone 13? इस खबर ने भारतीयों को किया खुश, बोले-

केंद्रीय मंत्री ने राज्यसभा में कहा, “मेरे पास यूएसए, कनाडा, जर्मनी, यूके, फ्रांस, स्पेन, श्रीलंका और भारत के तुलनात्मक डेटा हैं। इन सभी देशों में इस प्रतिनिधि अवधि के दौरान पेट्रोल की कीमत में 50%, 55%, 58%, 55% की वृद्धि हुई है। भारत में ये केवल 5% बढ़ा है।”

पुरी ने कहा, , ”जब हमने देखा कि उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करने की आवश्यकता है, तो पीएम ने 5 नवंबर 2021 को दरों में कटौती की। हमने कुछ कदम उठाए हैं और अधिक कदम उठाने के लिए तैयार हैं, 9 राज्यों ने ऐसा नहीं किया। टैक्सेशन केवल एक पहलू है, हमें उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करना है”

 

14 मार्च को चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
– दिल्ली पेट्रोल 95.41 रुपये और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई पेट्रोल 109.98 रुपये और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई पेट्रोल 101.40 रुपये और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता पेट्रोल 104.67 रुपये और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर

Related Articles

Back to top button