रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

सरिया थाना प्रभारी तीन दिनों में किये 51 व्यक्तियों पर मोटर व्हीकल एक्ट की कार्रवाई

Raigarh Sariya Latest News :*रायगढ़* । होली के पहले ही थाना प्रभारी सरिया उप निरीक्षक के.के. पटेल हुड़दंगियों को सचेत करने सार्वजनिक स्थानों पर असामाजिक तत्वों द्वारा शराब का सेवन और शराब पीकर तेज गति से वाहन चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करना प्रारंभ किया गया है ।

 

अजब प्रेम की गजब कहानी,एक तरफा प्यार ने ले ली एक दूसरे की जान पढ़ें पूरी खबर RGHNEWS पर

Raigarh Sariya Latest News: पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन तथा एसडीओपी सारंगढ़ प्रभात पटेल के मार्गदर्शन पर सरिया थाना प्रभारी के.के.पटेल द्वारा बिना हेलमेंट, शराब सेवन कर चलाने वाले एवं बाईक पर ट्रिपल चलने वाले की जाँच कर उनका चलान काटा जा रहा है ताकि हुड़दंग करने वाले व्यक्तियों पर नियंत्रण किया जा सके । साथ ही उससे होने वाली दुर्घटना को रोका जा सके । जैसे-जैसे होलिका पर्व समीप आ रही है । थाना प्रभारी एवं उनकी टीम द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट की कार्रवाई बढ़ा दी गई है । ‍पिछले तीन दिनों में *51 दुपहिया वाहन के चालकों पर 12,900 रूपये* समन शुल्क वसूला गया है । दिनांक 11.03.2022 को वाहन चालक डोलामणि बेहेरा पिता गणेश बेहेरा उम्र 31 वर्ष निवासी गडगडदल्बा थाना बरपाली जिला बरगढ़ ओड़िशा वाहन चेकिंग दौरान शराब पीकर वाहन चलाते पाये जाने पर वाहन चालक पर धारा 185 MV Act की कार्रवाई कर इस्तगासा न्यायालय पेश किया गया है। वाहन चालक पर माननीय न्यायालय द्वारा 10,000 रूपये का जुर्माना किया गया है । इस माह के 11 दिनों में सरिया थाने से 75 वाहन चालकों पर यातायात नियमों के तहत मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही की जा चुकी है। वाहन चलानी कार्रवाई के साथ ही थाना प्रभारी सरिया द्वारा अपने अवैध शराब बिक्री करने वाले लोगों पर कार्रवाई के लिये स्टाफ एवं मुखबिरों लगाकर रखा गया है एवं चेक पोस्ट एवं पेट्रोलिंग के जरिये मादक पदार्थों के तस्करी पर निगाह रखा गया है ।

Related Articles

Back to top button