रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)
RGHNEWS ब्रेकिंग:- रायगढ़ के शहरों के बीचो बीच लगी भीषण आग, आजू बाजू की दुकान को कराई जा रही है खाली, देखें Exclusive वीडियो RGHNEWS पर

रायगढ़ न्यूज (Raigarh News): शहर के बीच इस वक्त एक आगजनी की बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत संजय हार्डवेयर एंड मिल्स स्टोर के बगल स्थित एक दुकान में हुई है। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर मौजूद है आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।
फिलहाल आगजनी की यह घटना कैसे हुई है, यह पता नहीं चल पाया है। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ मौजूद है। बचाओ टीम कार्य में जुटी हुई है।