अन्य खबर

युवक अपनी कथित प्रेमिका पर शादी करने का बना रहा था दबाव…..युवक से परेशान होकर युवती लगाई फांसी

Rigarh News Prashant Tiwar:- रायगढ़ । युवक अपनी कथित प्रेमिका पर  थाना चक्रधरनगर क्षेत्र की रहने वाली 24 वर्षीय युवती के मर्ग जांच पर पाया गया कि उसके कथित प्रेमी शुभम शर्मा (26 वर्ष) मुंगलीपाली, थाना बरमकेला द्वारा युवती पर शादी का दबाव बनाकर उसे मानसिक रूप से परेशान करने से युवती दिनांक 10.02.2022 को अपने मकान में चुनरी से फांसी लगाकर फौत हो गई थी । आरोपी शुभम शर्मा को चक्रधरनगर पुलिस द्वारा आत्महत्या के लिये उत्प्रेरित करने के अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया, माननीय न्यायालय के आदेश पर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है

रायगढ़ को 212 करोड़ रुपये के निर्माण कार्यों की मिली सौगात

युवक अपनी कथित प्रेमिका पर मर्ग जांच दौरान मृतिका के परिजन बताये कि वर्ष 2012 से मृतिका से शुभम शर्मा उसके ज्यादा करीबी था । युवती की शादी अन्य के साथ तय होने की बात सुनकर शुभम शर्मा दिनांक 05/02/2022 को युवती को अन्य के साथ शादी करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दिया था, यह बात अपने परिजनों को युवती बताई थी । दिनांक 10/02/2022 के दोपहर शुभम शर्मा युवती के घर आया और काफी देर उससे बातचीत किया उसके मोबाइल पर रखे फोटो दिखाकर शादी के लिए दबाव डालते हुये मानसिक रूप से प्रताडित किया । शुभम के जाने के बाद युवती चुनरी को फांसी का फंदा बना कर आत्महत्या कर ली । आरोपी शुभम शर्मा पिता सत्य प्रकाश शर्मा उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम मुंगलीपाली, थाना बरमकेला को आत्महत्या के लिये उत्प्रेरित करने के अपराध में रिमांड बाद जेल दाखिल किया गया है

छत्तीसगढ़ बजट में क्या है नया,जाने पूरी जानकारी RGHNEWS पर

Related Articles

Back to top button