रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News :- स्वास्थ्य विभाग में निकली भर्ती Walk In Interview 10 से 12 मार्च तक,जाने पूरी जानकारी RGHNEWS पर

Raigarh News Rghnews रायगढ़, 3 मार्च 2022/ रायगढ़ जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत स्वीकृत नवीन एवं रिक्त पदों के विरूद्ध संविदा नियुक्ति हेतु वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से आवेदन पत्र आमंत्रित कर कौशल परीक्षा, लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार का आयोजन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय, रायगढ़ में 10 से 12 मार्च 2022 तक किया जाएगा।

Also Read रायगढ़ में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर,सड़क हादसे में मामा-भांजी की मौत

Raigarh News जिन पदों पर संविदा भर्ती की जानी है इनमें ब्लॉक मैनेजर डाटा (एनएचएम)में 1 पद, ब्लॉक मैनेजर एकाउंट (एनएचएम) में 1 पद, जनरल सेकरेट्रियल अस्सिटेन्ट (यूएचडब्ल्यूसी)में 6 पद, स्टाफ नर्स (यूएचडब्ल्यूसी)में 6 पद, एमपीडब्लयू(एम)(यूएचडब्ल्यूसी)में 6 पद तथा चतुर्थ श्रेणी (यूएचडब्ल्यूसी)में 6 पद रिक्त है। आवेदक निर्धारित प्रारूप में आवेदन वॉक इन इंटरव्यू तिथि को ही उपस्थित होकर जमा कर सकते है। सुबह 9 से 11 बजे तक पंजीयन किया जाएगा। पात्र एवं अपात्र सूची का प्रकाशन दोपहर 1 बजे तक, दावा-आपत्ति दोपहर 2 से 3 बजे तक, दावा-आपत्ति का निराकरण शाम 4 बजे से एवं दावा-आपत्ति के निराकरण पश्चात शाम 4.30 बजे से वॉक इन इंटरव्यू/कौशल परीक्षा होगी। आवेदन संख्या अधिक होने पर आगामी तिथि को प्रात:10 से दोपहर 12 बजे तक कौशल परीक्षा ली जाएगी। इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी रायगढ़ जिले की वेबसाईट www.raigarh.gov.in में उपलब्ध है।

Related Articles

Back to top button