रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

जुआ फड पर ₹10,250 नकदी के साथ पकड़े गये 4 जुआरी,सारंगढ़ पुलिस की जुआ रेड कार्रवाई

Raigarh Sarangarh News *रायगढ़ * । थाना प्रभारी सारंगढ़ निरीक्षक विवेक पाटले के नेतृत्व में दिनांक 01.03.2022 को सारंगढ़ पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर *प्रतापगंज चन्द्रा गली खाली तालाब पास* जुआ खेल रहे जुआरियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया, कुछ जुआरियान पुलिस को देख भाग गये । मौके पर जुआरियान 1. रामेश्वर आदित्य पिता गोपाल आदित्य उम्र 27 वर्ष, 2. प्रहलाद साहू पिता नरसिंह प्रसाद साहू उम्र 39 वर्ष, 3. शिव देवांगन पिता स्व. परसराम देवांगन उम्र 32 वर्ष तीनों साकिनान प्रतापगंज सारंगढ थाना सारंगढ 4. शिव कुमार देवांगन पिता राम प्रसाद देवांगन उम्र 41 वर्ष साकिन खैराहा थाना सारंगढ को पकड़ा गया जो काटपत्ती नामक जुआ खेल रहे थे । पुलिस टीम को तलाशी में आरोपियों के फड एवं पास से *जुमला नगदी रकम 10,250 रूपये एवं 52 पत्ती ताश* मिला जिसकी जप्ती कर आरोपियों पर थाना सारंगढ़ में *13 जुआ एक्ट की कार्रवाई* की गई है ।

छत्तीसगढ़ के जिले में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों के तबादले

Raigarh Sarangarh News: जुआ रेड कार्रवाई में थाना प्रभारी विवेक पाटले के साथ प्रधान आरक्षक टीकाराम खटकर, आरक्षक कन्हैया खुंटे, विकास कुमार पटेल, धनीराम सिदार शामिल थे ।

Related Articles

Back to top button