मनोरंजन

‘काचा बादाम’ फेम सिंगर भुबन का एक्सीडेंट..सीने में लगी चोट

Kacha Badam singer Bhuban Accident news : बीरभूम, पश्चिम बंगाल। कच्चा बादाम फेम सिंगर भुबन बड्याकर का बीरभूम में एक्सीडेंट हो गया है, जिसमें वो घायल हो गए हैं। हादसे के बाद उन्हें आनन-फानन में हॉस्पिटल में एडमिट किया गया। भुबन के सीने में चोट लगी है।

 

भुबन बड्याकर का एक्सीडेंट सोमवार को हुआ। भुबन ने हाल ही में एक कार खरीदी है। हादसा तब हुआ जब भुबन कार चलाना सीख रहे थे। हादसे के बाद कच्चा बादाम फेम सिंगर को सुपर स्पेशियलिटी में एडमिट कराया गया।

यूक्रेन के मिलिट्री बेस पर रूस का बड़ा हमला.. 70 यूक्रेनी सैनिकों की मौत

Kacha Badam singer Bhuban Accident news : बता दें कि भुबन वाड्याकर पश्चिम बंगाल में मूंगफली बेचने का काम करते थे और मूंगफली बेचते वक्त कच्चा बादाम गाना गाते थे। ये गाना सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो गया, जिसके बाद भुबन वाड्याकर मशहूर हो गए।

 

Related Articles

Back to top button