रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

मादक पदार्थ गांजा व शराब पर बरमकेला पुलिस कर रही लगातार कार्रवाई

Raigarh Barmkela News: *रायगढ़* । पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन तथा एडिशनल एसपी लखन पटले, एसडीओपी सारंगढ़ प्रभात पटेल के मार्गदर्शन पर सारंगढ़ अनुविभाग में बरमकेला पुलिस लगातार मादक पदार्थ गांजा एवं शराब की तस्करी पर कार्यवाही की जा रही है । इसी क्रम में आज दिनांक 28/02/2022 को ग्राम भ्रमण कर रहे पेट्रोलिंग पार्टी को टीआई बरमकेला निरीक्षक एल.पी. पटेल द्वारा *चांटीपाली चौंक* पर जाकर शराब रेड कार्रवाई का निर्देश दिया गया स्टाफ द्वारा मुखबिर सूचना पर स्लेटी रंग के एक्टिवा वाहन पर अवैध शराब की तस्करी कर रहे दो आरोपियों को पकड़ा गया है ।

खरसिया पुलिस की चुस्त पेट्रोलिंग से पकड़े गये 3 इंटर स्टेट क्रिमीनल
Raigarh Barmkela News: दरअसल थाना प्रभारी एलपी पटेल को आज दिनांक 28.02.2022 के सुबह मुखबिर से सूचना मिला की चांटीपाली की ओर से दो लड़के स्कूटी में महुआ शराब लेकर बेचने जा रहे हैं । सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा प्रधान आरक्षक शंभू पांडे के नेतृत्व में पुलिस टीम चांटीपाली चौक रवाना किया गया जहां स्लेटी रंग के स्कूटी के पैरदान पर एक 15 लीटर का डिब्बा रखकर दो युवकों को पुलिस टीम में जो व्यक्ति वह शराब लेकर आते दिखे जिनसे पूछताछ करने पर अपना नाम *शिव कुमार खुंटे पिता सरजू खुंटे उम्र 25 तथा दिनेश मिरी पिता परदेशी मिरी उम्र 24 वर्ष दोनों निवासी गोबरसिंघा थाना बरमकेला* बताएं । आरोपियों के पास *14 लीटर महुआ शराब कीमती ₹2800* का जप्त किया गया है । आरोपियों के कृत्य पर थाना बरमकेला में आबकारी एक्ट की धारा 34(2),59(क) के तहत कार्यवाही कर आरोपियों को सीजीएम कोर्ट रायगढ़ न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । कार्यवाही में निरीक्षक थाना प्रभारी बरमकेला एल.पी. पटेल प्रधान, आरक्षक शंभू पांडे, आरक्षक नंदकुमार चौहान, कन्हैया चौहान, विजय यादव ‍मिनकेतन पटेल की सराहनीय भूमिका रही है ।

Related Articles

Back to top button