टेक्नोलोजी

मार्केट का मिजाज बदलने Kia ला रही गजब की इलेक्ट्रिक कार,दिखने में गजब, फीचर्स में जोरदार

नई दिल्लीः सेल्टोस, सॉनेट, कार्निवल और अब कैरेंस के साथ भारतीय बाजार में धूम मचा चुकी किआ इंडिया अब एक और बड़ा धमाका करने वाली है. कंपनी ने हाल में EV6 नाम भारत के लिए ट्रेडमार्क कराया है जिससे साफ होता है कि Kia Electric वाहन मार्केट में जल्द एंट्री करने वाली है. EV6 के अलावा कंपनी ने EV6 लाइट, EV6 एयर, EV6 वॉटर और EV6 अर्थ नाम ट्रेडमार्क करने के लिए भी आवेदन किया है. ये सभी EV6 इलेक्ट्रिक कार के अलग-अलग वेरिएंट्स के नाम हो सकते हैं.

सिंगल चार्ज में 510 किमी तक रेंज

पिछले साल मई मे पेश हुई किआ EV6 ह्यून्दे की आयोनिक 5 पर आधारित है और इसे ई-जीएमपी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. इसके साथ 77.4 किलोवाट-आर बैटरी पैक दिया गया है जो कार के चारों पहियों को ताकत देता है और 321 बीएचपी के साथ 605 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है, वहीं कम दमदार 58 किलोवाट-आर बैटरी पैक भी किआ EV6 को मिला है जो 170 बीएचपी ताकत और 350 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. बता दें कि ज्यादा दमदार बैटरी की रेंजा 510 किमी तक है और कम दमदार बैटरी सिंगल चार्ज में 400 किमी तक माइलेज देती है.

ये भी पढ़ें : 

पूरी तरह डिजिटल इंस्ट्रुमेंट कंसोल

डिजाइन की बात करें तो किआ EV6 एलईडी डीआरएल स्टाइप्स, एलईडी हेडलैंप्स, सिंगल स्लैट ग्लॉस ब्लैक ग्रिल, ग्लॉस ब्लैक फिनिश वाला चौड़ा एयरडैम, डुअल-टोन अलॉय व्हील्स, ब्लैक्ड-आउट पिलर्स और ORVMs, टेललाइट्स और डुअल टोन बंपर्स दिए गए हैं. फीचर्स की बात करें तो यहां पूरी तरह डिजिटल इंस्ट्रुमेंट कंसोल, नया दो स्पोक वाला मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, एसी के लिए टच कंट्रोल, ट्रांसमिशन के लिए रोटरी डायल और सेंटर कंसोल पर लगा स्टार्ट-स्टॉप बटन किआ EV6 के साथ मिले हैं.

Related Articles

Back to top button