अन्य खबर

WhatsApp की इस गजब Trick ने यूजर्स की कराई मौज,चुटकियों में होगा घंटों का काम

WhatsApp News नई दिल्ली. आज के समय में वॉट्सएप (WhatsApp) दुनिया के सबसे लोकप्रिय और प्रसिद्ध मैसेजिंग ऐप्स में से एक है. वॉट्सएप अपने यूजर्स को मैसेजिंग के साथ-साथ और भी कई सारे दिलचस्प फीचर्स ऑफर करता है जिनकी मदद से आप आराम से अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से बात कर सकते हैं. आज हम आपक वॉट्सएप के ग्रुप चैट्स से जुड़ी एक ऐसी ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप उस काम को चुटकियों में खत्म कर लेंगे, जिसमें आपको आम तौर पर घंटों लग सकते हैं. आइए इस तरीके के बारे में जानते हैं..

WhatsApp पर इस काम में अब नहीं लगेगी देर 

वॉट्सएप पर इंडीविजुअल चैट्स के साथ-साथ ग्रुप चैट्स का भी ऑप्शन होता है. ग्रुप चैट्स में आप कई लोगों को एक साथ, एक ही समय पर मैसेज कर सकते हैं और सब आपस में आराम से बात कर सकते हैं. वॉट्सएप पर आम तौर पर ग्रुप्स, दोस्तों या रिश्तेदारों से बात करने या फिर स्कूल, कॉलेज या ऑफिस के कामों के लिए बनाए जाते हैं. अब अगर आपको एक नए ग्रुप में ऐड किया गया है जिसके सभी कॉन्टैक्ट्स को आप सेव करना चाहते हैं तो वॉट्सएप पर इन्हें एक-एक करके सेव किया जा सकता है जिसमें घंटों लग जाते हैं.

हम आपको एक ऐसी ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप अपने नये वॉट्सएप ग्रुप के सभी कॉन्टैक्ट्स को एक बार में तुरंत सेव कर सकेंगे.

अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर डाउनलोड करें ये ऐप 

अगर आप एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर हैं तो इस ट्रिक पर ध्यान दें क्योंकि इससे आप एक ही बार में अपने किसी भी वॉट्सएप ग्रुप के सारे कॉन्टैक्ट्स को सेव कर सकेंगे. ऐसा करने के लिए वॉट्सएप  पर तो कोई फीचर नहीं दिया गया है इसलिए आपको अपने स्मार्टफोन पर एक थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड करना होगा, जिसका नाम, ‘Export Contacts for WhatsApp’ है. WhatsApp News

एक बार में ऐसे सेव करें कॉन्टैक्ट्स 

WhatsApp News इस ऐप से कॉन्टैक्ट्स सेव करने के लिए पहले वॉट्सएप पर वो ग्रुप खोलें जिसके कॉन्टैक्ट्स आप सेव करना चाहते हैं, फिर ‘ऐड पार्टिसिपेन्ट्स’ के नीचे दिए गए ‘इन्वाइट बाइ लिंक’ के ऑप्शन को सिलेक्ट करें, लिंक को कॉपी करें और फिर ‘Export contacts for WhatsApp’ पर जाकर ‘Export 100 Contacts’ में उस लिंक को पेस्ट कर दें. इसके बाद आपकी चॉइस के हिसाब से, पीडीएफ, एक्सेल शीट या वर्ड डॉक्यूमेंट में आपके ग्रुप के कॉन्टैक्ट्स सेव हो जाएंगे.

Related Articles

Back to top button