रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

कोतवाली थाना क्षेत्र में 40 लीटर अवैध शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

Cg Raigarh News : *रायगढ़* । अवैध शराब पर प्रभावी कार्रवाई करने के एसपी अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन पर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर की टीम द्वारा आज दिनांक 24/02/2022 की सुबह लाखा जंगल में एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से महुआ शराब बिक्री की सूचना पर रेड कार्रवाई कर आरोपी को पकड़ा गया है । आरोपी से *40 लीटर महुआ शराब कीमती 8000 रूपये* का बरामद हुआ है । कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपी पर आबकारी एक्ट की कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है ।

ये भी पढ़ें: आरोपी से 15 किलो गांजा और पल्सर बाइक जप्त, बरमकेला पुलिस की कार्रवाई

Cg Raigarh News: आज दिनांक 24/02/2022 के सुबह पेट्रोलिंग दौरान थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर को *लाखा जंगल भीतर* एक व्यक्ति अवैध रूप से महुआ शराब बिक्री करने की सूचना मुखबिर द्वारा दिया गया । थाना प्रभारी कोतवाली उपनिरीक्षक नंदलाल पैंकरा, बी.एस. डहरिया, प्रधान आरक्षक सुरेंद्र यादव, आरक्षक रूपराम साहू, कमलेश सागर के साथ लाखा शराब रेड कार्यवाही के लिये रवाना हुये, जहां लाखा जंगल अंदर घेराबंदी दौरान रानीकुंडा के पास एक व्यक्ति शराब के चार जरीकेन के साथ बैठा मिला, जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम *सुलोचन खड़िया पिता स्वर्गीय जुगो खड़िया उम्र 55 वर्ष निवासी लाखा थाना कोतवाली* का रहने वाला बताया जिसके पास से पुलिस टीम द्वारा 10 लीटर क्षमता वाले चार डब्बे में भरा हुआ *40 लीटर महुआ शराब* की जब्ती की गई है । आरोपी पर थाना कोतवाली में धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर रिमांड पर भेजा गया है ।

Related Articles

Back to top button