रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

कलेक्टर श्री भीम सिंह ने क्षय उन्मूलन के लिए सर्वे टीम को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

RGHNEWS रायगढ़, 19 फरवरी 2022/कलेक्टर श्री भीम सिंह ने आज राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत विकासखंडों के सर्वे के लिए गठित सब नेशनल सर्टिफिकेट सर्वे टीम को हरी झंडी दिखा रवाना किया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एसएन केसरी भी मौजूद रहे। सब नेशनल सर्टिफिकेट सर्वे टीम द्वारा जिले के बरमकेला, सारंगढ़, धर्मजयगढ़, घरघोड़ा, लैलूंगा, पुसौर, लोइंग, तमनार, खरसिया, व शहरी रायगढ़ क्षेत्र में 10 टीम सर्वे करेगी। इस अवसर पर जिला सर्विलेंस अधिकारी डॉक्टर पीके टोंडर, डॉ.योगेश पटेल जिला कार्यक्रम समन्वयक जिला पीएमडीटी को-ऑर्डिनेटर, जिला पीपीएम कोऑर्डिनेटर, समस्त विकासखंड के एसटीएस तथा सभी वॉलिंटियर उपस्थित थे। सर्वे में सभी विकासखंड के चयनित ग्राम, नगर का सर्वे किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button