रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

मानव सेवा संग प्रकृति सेवा भी जरूरी— सेवांजली

सेवाभाव को सर्वोपरि रखते हुए संचालित ऑल इंडिया लीनेस क्लब रायगढ़ सेवांजली ने समय समय पर अपनी सेवा जरूरत मदों तक पहुचाने की कोशिश की है।
*हरी भरी धरती तुलसी एक वरदान को चरितार्थ* करते हुए
माघी पूर्णिमा के शुभ अवसर पर लीनेस क्लब रायगढ़ सेवांजली द्वारा जानकी वाटिका में साफ़ सफाई पश्चात अध्यक्ष लीनेस सुमिता पाण्डेय एवं चेयरपर्सन लीनेस सुधा मिश्रा द्वारा बहुत सुंदर तुलसी चौरा स्थापित कर उसमें तुलसी पौधे का पूरे विधि-विधान के साथ रोपण किया
गया । आरती, पूजा आदि के बाद प्रसाद वितरण किया गया। संरक्षक
लीनेस डा . मंजरी गुरु ने
तुलसी की पारंपरिक धार्मिक महत्ता तथा वैज्ञानिक महत्ता पर प्रकाश डालते हुए पर्यावरण संरक्षण में पौधारोपण व संरक्षण का महत्व बताया। संरक्षक
श्रीमती सुषमा श्रीवास्तव ने
बहुत सुंदर भजन गाया।
लीनेस पिंकी शुक्ला, लीनेस लता बघेल, लीनेस ममता चौहान, सचिव.लीनेस रजनी मिश्रा ने मिलकर परिसर में फूल वाले पौधे लगाए।
इस सुअवसर पर लीनेस कावेरी शुक्ला, लीनेस प्रिया पांडे, लीनेस प्रियंका श्रीवास्तव ,
लीनेस रीटा श्रीवास्तव, लीनेस तनु शर्मा, लीनेस रुपांजली, लीनेस निशत अली, लीनेस सरोजिनी , लीनेस प्रतिभा सिंह, लीनेस सुनीता यादव आदि सभी सदस्य उपस्थित रहे तथा नये सदस्य लीनेस बबली जी का समूह में स्वागत किया गया । कोषाध्यक्ष लीनेस सुधा मिश्रा को सभी ने जन्मदिन की बधाईयां दी।
पर्यावरण संरक्षण से जुड़ा गीत –
कैसी होगी धरा
ना होगा जब कुछ भरा भरा
गाया गया।

तत्पश्चात बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें सर्वप्रथम… क्लब की स्थाई गतिविधि के अंतर्गत एक परिवार के भरण पोषण हेतु सामग्री भेंट स्वरूप प्रदान की गई। आगामी माह में महिला दिवस तथा होली मिलन का रंगारंग कार्यक्रम कैसे मनाया जाये इस पर चर्चा हुई ।

Related Articles

Back to top button