छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर S P संतोष सिह ने दिलाई शपथ

 

RGHNEWS PRASHANT TIWARI पुलिस अधीक्षक कार्यालय राजनांदगांव में पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा मतदाता दिवस के अवसर पर सभी अधिकारियों /कर्मचारियों को शपथ दिलाया गया। शपथ में “हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे एवं स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्य रखते हुए निर्भिक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेगें।” इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संजय महादेवा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डोंगरगढ़ जय प्रकाश बढ़ई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (आईयूसीएडब्लयू) सुरेशा चौबे, नगर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव गौरव राय, डीएसपी (आईयूसीएडब्लयू) नेहा वर्मा उपस्थित थे।

 

इसी प्रकार जिले के समस्त थाना, पुलिस चौकी एवं बैस कैम्प तथा रक्षित केन्द्र में भी समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण द्वारा मतदाता दिवस के अवसर पर शपथ लिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button