RGHNEWS ब्रेकिंग:-हाईवे में मिली महिला की लाश की हुई पहचान,पति की मौत के बाद रायगढ़ के एक युवक से हुई दोस्ती, बढ़ा मेलजोल,जल्द हो सकता है खुलासा..
RGHNEWS PRASHANT TIWARI रायगढ़, 16 जनवरी। भूपदेवपुर हाईवे किनारे निर्वस्त्र हालत में मिली लाश की शिनाख्त रेल टिकट से हो गई है। दरअसल, मृतिका ओड़िशा की एक बेवा निकली, जो दो बच्चों की मां थी। हत्प्राण की बेलपहाड़ से आए मां-बाप और दो बच्चों ने उसकी पहचान की। चूंकि, पुलिस को इस मामले में नाजायज ताल्लुकात की आशंका है, इसलिए रायगढ़ के उसके उस पुरुष मित्र की सरगर्मी से तलाश हो रही है, जो वारदात के बाद से गायब है।
इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार शाम भूपदेवपुर से लगभग 6 किलोमीटर दूर नेशनल हाईवे के किनारे ग्राम चारभांठा के एक खलिहान में एक महिला की नग्नावस्था में लाश पाई गई थी। चूंकि, मृतिका के गर्दन में धारदार हथियार से हमले के निशान थे और पास में ही उसके कपड़े और सामान जले हालत में मिले, ऐसे में स्पष्ट था कि किसी ने हत्याकर सबूतों को मिटाने की कोशिश की। वहीं, खलिहान में बेलपहाड़ से रायगढ़ का रेल टिकट बरामद होने पर पुलिस ने मृतिका के फोटो को ओड़िशा भेजा तो उसकी पहचान हो गई।
शनिवार दोपहर पड़ोसी प्रांत ओड़िशा के बेलपहाड़ के गुमाडेरा में रहने वाले एक बुजुर्ग दम्पत्ति अपने नाती-नातिन के साथ भूपदेवपुर थाने गए। पुलिस ने उनको मृतिका की तस्वीर दिखाई तो उसकी पहचान बेलपहाड़ की 38 वर्षीया बसंती पति स्व. अनूप भरासागर के रूप में करते ही वे फूट-फूटकर रोने लगे। पुलिस ने सांत्वना देते हुए पूछताछ की तो पता चला कि बसंती की शादी रायगढ़ जिले के भूपदेवपुर के आसपास हुई थी। पति की मौत के बाद रायगढ़ के एक युवक के साथ उसका मेलजोल इस कदर बढ़ा कि वह अक्सर उससे मिलती थी।
खुलासा यह भी हुआ कि बसंती विगत गुरुवार को बेलपहाड़ से रायगढ़ जाने निकली, उसके बाद से वह गायब हो गई। फिक्रमंद परिजन उसकी खोजबीन कर रहे थे कि भूपदेवपुर के पास एक महिला की लाश मिलने की खबर से वे घबरा गए और असलियत जानने निकले तो मृतिका उनकी बसंती ही निकली। आशंका है कि महिला रायगढ़ के पुरुष मित्र के साथ भूपदेवपुर की तरफ गई तो आरोपी ने शराब पीने के बाद हुए आपसी विवाद में उसे मौत के घाट उतारा और अपना गुनाह छिपाने की कवायद में कपड़ों को जला दिया। बहरहाल, हत्प्राण की पहचान होते ही पुलिस अब उसके पुरुष मित्र की सरगर्मी से तलाश करते हुए उसके छिपने के संभावित ठिकानों पर भी दबिश दे रही है, क्योंकि वह अपने मोबाइल फोन का स्विच ऑफ कर भूमिगत जो हो गया है।



