रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)
रायगढ़: नेशनल हाईवे के किनारे मिली महिला की नग्न अवस्था मे लाश
रायगढ़: भूपदेवपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे 49 पर आज शाम 5:00 बजे के समीप उस वक्त अफरा तफरी मच गई। जब डोंगी तराई और चारभाठा गांव के समीप एक महिला की नग्न अवस्था मे लाश मिली।हाईवे पर स्थित नवाब ढाबा से महज 200 मीटर की दूरी पर एक महिला की लाश नग्न अवस्था में पाई गई। घटना कारित जगह पर जले हुए टुकड़ो के भी निशान मिले है। जिससे अंदेशा लगाया जा रहा है की किसी ने सबूत मिटाने की कोशिश की है।
साथ ही पुलिस को किसी प्रकार की ट्रेन टिकट भी फेंकी हुई प्राप्त हुई है। जो 12 जनवरी बेलपहाड़ से रायगढ़ की होनी बताई जा रही है। हालांकि पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान मीडिया से साझा नही किया है।लाश के देखे जाने के बाद स्थानीयों ने मौके से पुलिस को तत्काल इसकी सूचना दी। चुकी मामला संवेदनशील था