विराट कोहली की शानदार पारी, गौतम गंभीर ने भी की कोहली की तारीफ
साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट की पहली पारी में कप्तान विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की. जब टीम इंडिया संकट में थी, तब विराट कोहली ने 79 रन बनाए और साउथ अफ्रीका के बॉलर्स के सामने दीवार की तरह खड़े हो गए. विराट की इस पारी की हर जगह तारीफ हो रही है, अब पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भी विराट की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं.
गौतम गंभीर ने कहा है कि विराट कोहली ने अपनी ईगो को साइड में रखा, इसी वजह से वह इतनी शानदार पारी खेल पाए हैं.
पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर बोले कि विराट कोहली खुद कई बार कह चुके हैं कि अगर आप इंग्लैंड में रन बनाना चाहते हैं, तो अपनी ईगो को साइड में रखना होगा. आज विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका में भी ऐसा ही किया और अपनी ईगो को किटबैग में बंद कर दिया. इसी वजह से विराट कोहली इतनी शानदार पारी खेल पाए हैं.
एक कार्यक्रम में गौतम गंभीर ने कहा कि अपनी इस पारी में विराट ने बाहर जाती गेंद को नहीं छेड़ा, वह बीट जरूर हुए लेकिन उन्होंने अपनी ईगो को साइड में रखा. और हर बॉल पर शॉट खेलने और बॉलर्स पर हावी होने की कोशिश नहीं की.
खास रही विराट कोहली की ये पारी
आपको बता दें कि विराट कोहली ने मंगलवार को शानदार पारी खेली, मयंक अग्रवाल और केएल राहुल के सस्ते में वापस लौटने के बाद विराट ने पहले चेतेश्वर पुजारा के साथ टीम इंडिया की बैटिंग को संभाला. उसके बाद जब मिडिल ऑर्डर फेल नज़र आया, तो अकेले दम पर ही टीम इंडिया के स्कोर को आगे बढ़ाया.
खास बात ये है कि विराट कोहली की ये पारी उनके नैचुरल गेम से बिल्कुल अलग थी. विराट ने 79 रन बनाने के लिए कुल 201 बॉल खेलीं, उन्होंने अपनी शुरुआती 15 बॉल पर एक भी रन नहीं बनाया था. साथ ही कई बाहर जाती गेंद से वह बचते हुए नज़र भी आए. इन्हीं बॉल पर वह पिछली कुछ पारियों में आउट हो रहे थे.