Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
खेल

तीसरे टेस्ट में विराट कोहली की टीम इंडिया में वापसी तय

जोहानिसबर्ग: टीम इंडिया के पार्ट टाइम कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने जोहानिसबर्ग टेस्ट के बाद कहा कि विराट कोहली (Virat Kohli) ने नेट्स पर प्रैक्टिस शुरू कर दिया है और उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच के लिए फिट हो जाना चाहिए.

कोहली को पीठ में हुआ था दर्द 

टीम इंडिया के रेग्युलर कैप्टन विराट कोहली (Virat Kohli) पीठ के ऊपरी हिस्से में जकड़न के कारण दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाए थे जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने 7 विकेट से जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 1-1 से बराबर की.

केएल राहुल ने दी अहम खबर

केएल राहुल (KL Rahul) ने मैच के बाद कहा, ‘विराट पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं, पिछले कुछ दिनों से नेट पर प्रैक्टिस कर रहे हैं और दौड़ लगा रहे हैं. मुझे लगता है कि उन्हें ठीक होना चाहिए.’

‘फिट लग रहे हैं कोहली’

टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने भी पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस से मीडिया से बातचीत में विराट कोहली (Virat Kohli) की फिटनेस पर जानकारी दी. कोच ने कहा, ‘वो फिट लग रहे हैं और नेट्स पर प्रैक्टिस कर रहे हैं’

सिराज को लगी है चोट

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की हैमस्ट्रिंग की चोट पर भी बात की जो उन्हें दूसरे टेस्ट के दौरान लगी थी. चोट के बावजूद सिराज मैच में गेंदबाजी करते रहे लेकिन अपना बेस्ट प्रदर्शन नहीं कर पाए.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button