कोरोना की वजह से मोदी की रैलियां रद्द,जानें क्या है इसका कारण

नई दिल्ली/चंडीगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की पंजाब के फिरोजपुर रैली रद्द हो गई है. जानकारी के मुताबिक, गृह मंत्रालय ने एक बयान जारी करके बताया है कि पीएम की सुरक्षा में चूक के कारण फिरोजपुर की रैली रद्द की गई.
बीजेपी की चुनावी अभियान की शुरुआत होनी थी
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की रैली के साथ ही पंजाब में बीजेपी की चुनावी अभियान की शुरुआत होनी थी. अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी फिरोजपुर में पीजीआई के सैटेलाइट सेंटर समेत लगभग 42,750 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करने वाले थे और इसके बाद फिरोजपुर में ही चुनावी रैली को संबोधित करना था. भाजपा के पंजाब चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत की अगुवाई में पिछले कई दिनों से रैली की तैयारियां चल रही थी और पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह भी पीएम मोदी के साथ स्टेज पर पहुंचने वाले थे.
किसानों का गुस्सा शांत करने में जुटी बीजेपी
भाजपा को पंजाब में कृषि सुधार कानून के खिलाफ किसान आंदोलन की वजह से काफी विरोध झेलना पड़ा है. हालांकि अब कानून वापस हो चुके हैं, लेकिन आंदोलन में करीब 700 मौतों की वजह से किसानों का गुस्सा बरकरार है. इसे दूर करने लिए भाजपा केंद्र सरकार द्वारा सिखों के लिए किए काम गिनवा रही है. इसमें करतारपुर कॉरिडोर खोलना, सिख विरोधी दंगों के आरोपियों पर कार्रवाई, लंगर को जीएसटी से छूट, अफगानिस्तान से सिखों की वापसी समेत कई काम शामिल हैं.
नए कृषि कानूनों (New Agriculture Laws) के रद्द होने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी पहली बार पंजाब दौरे (PM Narendra Modi Punjab Visit) पर जाने वाले थे और फिरोजपुर के लिए रवाना भी हो गए थे, लेकिन सुरक्षा कारणों के चलते रैली रद्द करनी पड़ी
कैप्टन ने कांग्रेस और सरकार को कोसा
पंजाब के पूर्व CM कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि यहां की सरकार पंजाब का बेड़ागर्क करने पर तुली हुई है। कांग्रेस का प्रधान नवजोत सिद्धू कोई न कोई बयान देता रहता है। सिद्धू मेनिफेस्टो कमेटी का मेंबर नहीं है, फिर भी घोषणाएं कर रहा है। 70% उधार पर सरकार चल रही है। लोगों को गुमराह कर वोट लेने के लिए बोल रहे हैं। पंजाब को मजबूत बनाने के लिए BJP जरूरी है।
दिल्ली का CM अरविंद केजरीवाल कहता है कि हर महीने महिलाओं को एक हजार रुपया देंगे। यह एक लाख 25 हजार करोड़ बन जाता है। वह भी झूठ बोल रहा है क्योंकि यह संभव ही नहीं है। कैप्टन ने कहा कि पंजाब के बारे में प्रधानमंत्री सब कुछ जानते हैं। 600 किलोमीटर बॉर्डर लगे होने की वजह से पंजाब और चीन का खतरा बना हुआ है। 40 हजार करोड़ रुपए बांट दिए। पंजाब में मुख्यमंत्री से लेकर प्रधान सिद्धू तक झूठ बोल रहे हैं।