हार्दिक पांड्या को मुंबई ने क्यों नहीं किया था रिटेन? ज़हीर खान ने बताई वजह

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का मेगा ऑक्शन कुछ ही दिनों में होने वाला है. इस बार कई बड़े नाम ऑक्शन में जाते हुए दिखाई देंगे, क्योंकि टीमों को सिर्फ गिने-चुने खिलाड़ियों को रिटेन करना था. मुंबई इंडियंस ने भी जिन चार खिलाड़ियों को रिटेन किया, उनमें ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या का नाम नहीं था. इसने हर किसी को हैरान किया था, लेकिन अब इसका कारण भी पता लग गया है.
मुंबई इंडियंस के थिंक टैंक का हिस्सा ज़हीर खान ने एक इंटरव्यू में बताया है कि क्यों मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पंड्या को रिटेन नहीं किया है. ज़हीर खान के मुताबिक, हार्दिक पंड्या अपनी फिटनेस पर लगातार काम कर रहे हैं. लेकिन रिटेंशन का फैसला बहुत आसानी से नहीं होता है, उसमें काफी बातों का ध्यान रखना पड़ता है.
जहीर खान ने बताया कि रिटेंशन को लेकर जो चर्चा होती है, वह काफी लंबी चलती है. ऐसे में किसी भी बड़े खिलाड़ी को रिलीज़ करना और उसे ऑक्शन में जाने देना कोई आसान फैसला नहीं होता है.
आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस ने जिन चार खिलाड़ियों को रिटेन किया है, उनमें कप्तान रोहित शर्मा (16 करोड़), जसप्रीत बुमराह (12 करोड़), सूर्यकुमार यादव (8 करोड़), कायरन पोलार्ड (6 करोड़) शामिल हैं. जबकि हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, ईशान किशन जैसे खिलाड़ियों को रिलीज़ कर दिया गया है.